मुंबई, 22 अप्रैल फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के साथ अक्सर वैचारिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. लेटेस्ट पोस्ट में अग्निहोत्री ने बताया कि अनुशीलन समिति क्या है और इसका उद्देश्य क्या था.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, “क्या आप अनुशीलन समिति के बारे में जानते हैं? ये पाठ्य पुस्तकों में नहीं हैं. पोस्टर पर भी नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमारी आजादी के लिए खून बहाया.“
वहीं, शेयर किए गए वीडियो में विवेक रंजन अग्निहोत्री कहते नजर आए. “दोस्तों अनुशीलन समिति का आधार सिर्फ हथियार नहीं बल्कि एक विचारधारा थी, जहां युवाओं को गुरिल्ला वारफेयर, हथियार चलाना, बम बनाना सिखाया गया था. इस समिति का मकसद सिर्फ अंग्रेजों को देश से बाहर फेंकने का था.“
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यह भी बताया कि समिति किन विचारों से प्रेरित थी. उन्होंने बताया, “स्वामी विवेकानंद के विचारों और बंकिमचंद्र चटर्जी के उपन्यास आनंद मठ से अनुशीलन समिति प्रेरित थी. इसका उद्देश्य देश के युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाना था.
इससे पहले अग्निहोत्री ने ‘अर्बन नक्सल’ पर बात की और बताया था कि इस पर रिसर्च क्यों जरूरी है.
अर्बन नक्सल पर बात करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई भाषण का संकलन है, जिसमें वह ‘अर्बन नक्सल’ शब्द का जिक्र करते नजर आए.
अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों के इर्द-गिर्द केंद्रित है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर किया है. तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम आतंकवाद का चेहरा: मजहब पूछकर गोलियां बरसाईं, महिला पर्यटक ने बताया खौफनाक मंजर
यूपीएससी परीक्षा में 49 वां रैंक लाकर सौरभ बना आईएएस
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला कायराना: मुख्यमंत्री
वायरल वीडियो में जानिए महिलाओं की छिपी हुई सोच और दिल को छूने वाली कमजोरियाँ, एक मर्द को क्या समझना चाहिए?
"'जा, मोदी को बता देना…' – पहलगाम आतंकी हमले में पति को खोने वाली पल्लवी ने सुनाई खौफनाक आपबीती"