Lucknow, 9 नवंबर . बिहार चुनाव में उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ राजग के सक्रिय और लोकप्रिय स्टार प्रचारक हैं. मजह 10 दिनों में सीएम योगी ने 31 चुनावी कार्यक्रम किए, जिसमें 30 रैलियां और एक रोड शो शामिल हैं. इन रैलियों के जरिए उन्होंने भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कुल 43 प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.
पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 16 अक्टूबर को बिहार का चुनाव प्रचार शुरू किया था और 10 दिनों में राज्य के कई जिलों में रैलियां कीं. दरभंगा में उन्होंने रोड शो कर एनडीए प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा. जिस जिले में गए, वहां जनता का उत्साह देखते ही बनता था. कहीं लोग छतों पर चढ़कर तो कहीं पेड़ों और दीवारों पर खड़े होकर ‘बुलडोजर बाबा’ का दीदार करते नजर आए. सीएम योगी आदित्यनाथ इन चुनावों में एनडीए के लिए सबसे ज्यादा डिमांड वाले स्टार प्रचारकों में रहे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बिहार की जनता में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां भी उनकी सभा हुई, वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. Chief Minister योगी ने अपनी रैलियों में बिहार के मतदाताओं के सामने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास का मॉडल रखा और कहा कि भाजपा के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और विकास एक साथ संभव है.
उन्होंने बताया कि यूपी में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति ने कैसे माहौल बदला और निवेश बढ़ाया. Chief Minister योगी ने कांग्रेस-राजद गठबंधन को हर जनसभा में कोसा और बिहार के लोगों को जंगलराज की याद दिलाई. इसके साथ उनका यूपी के विकास मॉडल, धार्मिक पर्यटन के साथ अच्छे निवेश पर भी फोकस रहा. विपक्ष ने बिहार को ‘जंगलराज’ और भ्रष्टाचार में डुबोया, और वे अब फिर सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं.
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास, रोजगार और कानून व्यवस्था के लिए एनडीए Government को मजबूत करें. बिहार चुनाव में सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियों ने न सिर्फ Political ऊर्जा का संचार किया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि ‘बुलडोजर बाबा’ अब सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी एनडीए के सबसे असरदार प्रचारक बन चुके हैं.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

विदेशी औरतˈ देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…﹒

क्या आपकीˈ कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए﹒

यह 5ˈ बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति से जानिये क्या है राज﹒

सफेद बालोंˈ को 3 दिन में जड़ से काला कर देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा﹒

खोल रखीˈ थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश﹒




