गोरखपुर, 11 जुलाई . सावन के पहले दिन यूपी के Chief Minister और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने Friday सुबह रुद्राभिषेक और हवन किया. रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कर उन्होंने भगवान शिव से सभी के कल्याण और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास पर शक्तिपीठ में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. उन्होंने बिल्व पत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प और अन्य पूजन सामग्री अर्पित की, फिर जल, दूध और मौसमी फलों के रस से अभिषेक किया. मठ के विद्वान आचार्यों और पुरोहितों ने शुक्ल यजुर्वेद के रुद्राष्टाध्यायी मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक संपन्न कराया. इसके बाद योगी ने वैदिक मंत्रों के बीच हवन भी किया.
रुद्राभिषेक अनुष्ठान के उपरांत Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की.
आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है, जो भगवान शिव की पूजा के लिए खास है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं. इस बार सावन में चार Monday आएंगे, और हर Monday को बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग शृंगार होगा. काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की सुविधा के लिए पांच जगहों पर मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं, जहां डॉक्टर तीन पालियों में उपलब्ध हैं.
लोधेश्वर, गोला और कानपुर के परमट मंदिर में भी भक्त सुबह से दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं. राज्य के अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. कई भक्तों ने पंडितों के साथ शिव महाभिषेक, महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक किया. सावन के पूरे महीने सभी शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी.
–
विकेटी/पीएसके/केआर
The post सावन का पहला दिन: सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना first appeared on indias news.
You may also like
हरियाणा: घर खरीदारों से धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने 681 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की
सच्चे नेता की पहचान सफेद शर्ट पहनना नहीं, समर्पण और ईमानदारी सबसे बड़ा गुण : के अन्नामलाई
पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी : अनिल सरीन
मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को भेजी एक करोड़ 27 लाख की सौगात, पक्का मकान का किया वादा
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, पीएम मोदी पर दिया गया बयान शर्मनाक : तरुण चुघ