Mumbai , 3 अक्टूबर . भारतीय स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने Friday को कहा कि उनसे सितंबर 2025 में 126 कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 190 शिकायतों का समाधान किया है.
बीएसई ने कहा कि एक्सचेंज को इस साल सितंबर में 102 कंपनियों के खिलाफ 173 शिकायतें मिली हैं.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा निपटाई गई शिकायतों में पिछली अवधियों में दर्ज की गई शिकायतें भी शामिल हैं.
स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि सितंबर 2025 तक शीर्ष तीन कंपनियां जहां शिकायतें एक महीने से अधिक समय से निवारण के लिए लंबित हैं, उनमें सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं.
इसके अलावा, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने अप्रैल 2020 से मार्च 2025 तक की पांच साल की अवधि के दौरान 76 निवेश-संबंधी धोखाधड़ी के मामलों में कार्रवाई की है, जिसमें दोषियों को अवैध लाभ के रूप में 949 करोड़ रुपए वापस करने का आदेश दिया गया था.
कई केंद्र Government, प्रवर्तन और नियामक एजेंसियां निवेश संबंधी धोखाधड़ी को रोकने, उसका पता लगाने और उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए काम कर रही हैं.
डिजिटल लेंडिंग एप्लीकेशन द्वारा अनैतिक प्रथाओं से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (डिजिटल लेंडिंग) निर्देश, 2025 भी जारी किए गए हैं और साइबर धोखाधड़ी और मनी म्यूल गतिविधि का पता लगाने हेतु मजबूत प्रणालियों के लिए बैंकों को गोपनीय परामर्श भी जारी किए गए हैं.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ‘सेबी बनाम घोटाला’ अभियान भी चलाता है, जो बाजार अवसंरचना संस्थानों (एमआईआई) के साथ साझेदारी में टीवी, प्रिंट, रेडियो और social media के माध्यम से धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता अभियान चलाता है.
सेबी शिकायत निवारण प्रणाली ‘स्कोर्स’ भी चलाता है, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो निवेशकों को सूचीबद्ध संस्थाओं और बाजार नियामक-पंजीकृत बाजार मध्यस्थों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने और उन पर नजर रखने में सक्षम बनाता है.
–
एबीएस/
You may also like
पवन सिंह के कंधे पर शाहाबाद क्षेत्र की 22 सीटों का गणित! जातिगत समाज साधने की सियासत का भोजपुरिया अंदाज
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का` घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
गुरुग्राम: कादीपुर में प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदार की कमर्शियल प्रॉपर्टी सील
गुरुग्राम: टैंक से लेकर तोप, ड्रोन तक का भारत में ही हो रहा निर्माण: मनोहर लाल
पोते के प्यार में पागल हुई दादी` 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप