Dubai , 15 सितंबर . India ने एशिया कप 2025 में Sunday को Pakistan के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तिलमिला गया है. पीसीबी ने इसे ‘खेल भावना के विरुद्ध’ बताते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, “टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर विरोध दर्ज कराया है. इसे खेल भावना के विरुद्ध माना गया है. इसके विरोध में हमने अपने कप्तान को पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं भेजा.”
Pakistan के खिलाफ टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार ने Pakistanी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. हालांकि, पीसीबी ने कहा कि मैच रेफरी ने टॉस से पहले सलमान को इसकी जानकारी दे दी थी.
पीसीबी ने कहा, “मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय सलमान आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने के लिए कहा था. Pakistan टीम मैनेजमेंट ने इस व्यवहार को खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए विरोध दर्ज कराया है.”
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्याओं में शामिल आतंकवादियों को मारने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया, जिसमें भारतीय सेना ने Pakistan को घुटनों पर ला दिया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ में भी India ने Pakistan को धूल चटाई है. कप्तान सूर्या ने इस जीत को सशस्त्र बलों को समर्पित किया है.
जीत के बाद सूर्या ने कहा, “हमने टीम के साथ मिलकर फैसला लिया. हम सिर्फ खेलने आए थे. हमने Pakistan को जवाब दिया. कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं. हम यह जीत अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लिया. हम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.”
–
आरएसजी
You may also like
सिर्फ 5 मिनट में नींद` आयेगी वो भी बिना दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
Pitru Paksha 2025: गया जी में श्राद्ध कर्म के बाद घर आकर करेंगे ये काम तभी श्राद्ध होगा फलित
ITR डेडलाइन एक दिन बढ़ी! आज रात तक फाइल न किया तो 5000 का झटका, जल्दी चेक करें
Video: 'पापा नहीं मानेंगे' कहकर मना करती रही लड़की, फिर भी चलती ट्रेन में लड़के ने भर दी प्रेमिका की मांग, वीडियो वायरल
सावधान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नकली वीडियो से करोड़ों की ठगी, Deepfake जाल में फंसे निवेशक