New Delhi, 6 नवंबर . ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेट एक्सेस को लेकर कानून बनाया तो मेटा ने भी कुछ नियम सख्त कर दिए. इन सबके बीच रूस ने उपहार स्वरूप अपने नौनिहालों को सिम कार्ड देने का फैसला लिया है. रूस के डिजिटल डेवलपमेंट मंत्रालय के अनुसार ये अभिभावकों को बच्चों की लोकेशन ट्रैक करने की इजाजत देगा.
Governmentी मीडिया एजेंसी तास ने बताया कि रूस का डिजिटल डेवलपमेंट मंत्रालय बच्चों के लिए एक नए तरह का सिम कार्ड लाने वाला है.
मंत्री मक्सुत शादेव ने Wednesday को वॉलंटियर सर्च-एंड-रेस्क्यू ग्रुप लिजाअलर्ट के एक फोरम में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस नए तरह के सिम कार्ड से ट्रैफिक फिल्टर होगा, पेरेंटल कंट्रोल बेहतर होगा, और कोर्ट ऑर्डर के बिना लोकेशन ट्रैक किया जा सकेगा.
वैसे इस तरह के प्रस्ताव की बात पहली बार नहीं हो रही. शादेव ने सबसे पहले अगस्त (2025) में 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सिम कार्ड का प्रस्ताव दिया था, जिसमें social media लॉगिन जैसी कुछ सर्विसेज पर रोक होगी, ताकि नाबालिगों के साथ कुछ गलत न हो.
शादेव ने कहा, “अब हम ‘बच्चों के सिम कार्ड’ ला रहे हैं. माता-पिता कोर्ट ऑर्डर के बिना अनुरोध कर अपने बच्चों का जियोलोकेशन डेटा पा सकेंगे.” हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि बच्चों के सिम कार्ड कब से उपलब्ध होंगे.
तास के मुताबिक, रूस के कुछ बड़े मोबाइल ऑपरेटर पहले से ही बच्चों के लिए खास टैरिफ प्लान देते हैं, जिसमें स्पैम और फर्जी अकाउंट से एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के साथ-साथ मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल भी सीमित होता है.
शादेव ने कहा कि यह पहल वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी लागू होगी. वे लोग रूस के पब्लिक सर्विसेज पोर्टल ‘गोसुस्लुगी’ के जरिए अपने जियोलोकेशन डेटा को एक्सेस करने के लिए एक भरोसेमंद व्यक्ति को चुन सकेंगे, जिससे अगर वे किसी मुसीबत में हों या कोई आपातकालीन स्थिति हो तो तुरंत उन्हें मदद पहुंचाई जा सके.
–
केआर/
You may also like

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!

रेलवे, पुलिस या प्रदर्शनकारी, कौन लौटाएगा मेरी बेटी? मुंबई के ट्रेन हादसे में मारी गई हेली की मां का फूटा दर्द

Liver Symptoms On Skin: क्या आपके चेहरे पर काले धब्बे दिख रहे हैं? लिवर खराब होने का दे सकते हैं संकेत




