Next Story
Newszop

वक्फ कानून पर तेजस्वी यादव का बयान गरीब पसमांदा मुसलमानों के खिलाफ : गिरिराज सिंह

Send Push

पटना, 10 अप्रैल . बिहार में वक्फ कानून को लेकर सियासी तापमान चढ़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर 2025 में उनकी सरकार सत्ता में आई तो बिहार में वक्फ कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा.

इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला और कहा कि उनकी सरकार बनने की बात तो दूर, संसद से पारित कानून पूरे देश में लागू होता है और तेजस्वी का बयान गरीब पसमांदा मुसलमानों के खिलाफ है.

तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के खिलाफ है और उनकी पार्टी इसे बिहार में लागू नहीं होने देगी. तेजस्वी ने भाजपा और जदयू पर मुस्लिम विरोधी नीतियों को लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जनता ने राजद को मौका दिया तो इस कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.

इसके जवाब में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में तेजस्वी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव की सरकार बननी है नहीं. संसद से जो कानून पास होता है, वह पूरे देश में लागू होता है. संसद पूरे देश का है. तेजस्वी यादव गरीब पसमांदा मुसलमान के खिलाफ हैं. वे नहीं चाहते कि गरीब मुसलमानों और महिलाओं को हक मिले.”

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि तेजस्वी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं क्योंकि वे पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं को अधिकार देने वाले इस कानून के विरोधी हैं. यह कानून गरीबों और महिलाओं के हित में बनाया गया है, न कि तेजस्वी यादव के ठेकेदारों के लिए. उनकी राजनीति सिर्फ वोट बैंक तक सीमित है और वे समाज के कमजोर वर्गों की तरक्की नहीं चाहते. यह बिल पारदर्शिता और तकनीक आधारित प्रबंधन को बढ़ावा देगा, जिससे वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग रुकेगा.

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा गर्माता जा रहा है. तेजस्वी के बयान से जहां राजद मुस्लिम वोटों को एकजुट करने की कोशिश में है, वहीं भाजपा इसे गरीबों के हक की लड़ाई बताकर अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है.

एकेएस/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now