वैशाली, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव जीतने का दावा किया है.
तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “यह बहुत कड़ा मुकाबला था और जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है. नतीजे 14 नवंबर को आपको स्पष्ट रूप से दिखेंगे. मैंने लगभग सभी बूथों का दौरा किया है, महुआ सीट से हम जीत रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि हमारे जो भी विरोधी थे, वे परेशान दिख रहे थे. उन्होंने चुनाव में बाधा डालने का भी प्रयास किया था, लेकिन उससे उन लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा और जनता खुलकर हमारे साथ खड़ी रही. हमारे संगठन का भी सभी लोगों ने साथ दिया है.
तेज प्रताप यादव ने कहा, “सभी ने अपनी पसंद के अनुसार वोट डाला है. कुल मिलाकर, महुआ में प्रदर्शन अच्छा रहा है और महुआ की जनता जिस नतीजे का इंतजार कर रही है, हम जीतकर आएंगे तो वह सभी काम करेंगे जो जनता से वादा किया है. जैसा कि मैंने पहले बताया था, चुनाव प्रचार के दौरान मैंने जगह-जगह घूमकर जनसभाओं को संबोधित किया, अपीलें और वादे किए. मैंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का वादा किया, क्योंकि मेडिकल कॉलेज पहले से ही चालू है.”
उन्होंने कहा, “चाहे ‘जंगलराज’ हो या ‘मंगलराज,’ अपराध तो किसी भी Government में होते ही हैं. खासकर बिहार में तो आपराधिक गतिविधियां चरम पर हैं. मेहनार में तो हमारी गाड़ी पर हमला भी हुआ और दुलारचंद यादव की हत्या भी कर दी गई. प्रदेश में हत्या लगातार हो रही है, Government इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है.”
तेज प्रताप यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, उस पर Government को सोचना चाहिए. एनडीए की Government में महाजंगलराज देखने को मिल रहा है. ये लोग दूसरे पर आरोप लगाते हैं और खुद नहीं देखते हैं. जो जनता के वादे को पूरा करेगी, तेज प्रताप यादव उसी के साथ रहेंगे.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

बिहार के पहले चरण में महिलाओं ने किया 'खेला'? नीतीश या तेजस्वी की स्कीम बनी गेमचेंजर, अब किसके सिर सजेगा ताज

'वोट चोरी के सबूत हैं तो कोर्ट जाइए न, झूठे हल्ला काहे करते हैं', राहुल गांधी को तो कड़कड़ा कर सुना डाला

'पाताल' से ढूंढ निकाला नशा! हरियाणा पुलिस के इन जांबाज 'डॉग्स' ने ऐसे खोली नशा तस्कर की पोल

गाजियाबाद: सोसाइटी वालों सावधान! कहीं चोरी की तो नहीं आपकी पार्किंग में खड़ी कार? दिल्ली वाले केस ने उड़ाई नींद

भारत के 'मिशन मून' का वह ऐतिहासिक दिन, जब पहली बार चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ 'चंद्रयान'




