Mumbai , 29 जुलाई . अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने टीवी इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनका सपना नहीं था. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी स्टार बनेंगी.
रूपाली ने से बात करते हुए कहा, “यह सपना मेरा खुद का नहीं था. मैंने कभी बड़ी अभिनेत्री या स्टार बनने के बारे में नहीं सोचा था. मैं बस उस मंच पर खड़ी होना चाहती थी, जहां वे लोग खड़े होते थे, जिन्हें मैं पसंद करती थी. मुझे उस काम की मेहनत का अंदाजा नहीं था, जो इसके पीछे होती है.”
रूपाली ने निर्माता राजन शाही के साथ एक खास पल को याद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि राजन जी ने शुरुआत से ही उन पर पूरा भरोसा रखा. उन्होंने कहा, ”जब मैंने ‘अनुपमा’ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, तब राजन जी ने मुझसे कहा, ‘रूपाली, मैं चाहता हूं कि तुम हर एक पुरस्कार जीतो.’ जब कोई आप पर ऐसा भरोसा करता है, तो आप कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित होते हैं.”
काम और घर दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने को लेकर, रूपाली ने पति अश्विन को सबसे बड़ा सहारा बताया. उन्होंने कहा, ”मैं अपने काम पर फोकस कर पाती हूं, क्योंकि मन में एक सुकून होता है कि मेरा बच्चा सुरक्षित हाथों में है. अश्विन हमेशा बच्चों के लिए मौजूद रहते हैं, जिससे काम करना आसान हो जाता है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल ‘श्रीमयी’ का रीमेक बताया जाता है.
इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा’ की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.
रूपाली को ‘अनुपमा’ से पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है.
–
पीके/एबीएम
The post एक्ट्रेस बनना मेरा सपना नहीं था : रूपाली गांगुली appeared first on indias news.
You may also like
बेतवा नदी में बह गई पाइपलाइन, 13 करोड़ की जलप्रदाय योजना ठप
30 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी, कहा- 10 दिन में यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म न हुआ तो कड़े टैरिफ का सामना करना होगा
कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
Monsoon Session: राहुल गांधी ने कहा मोदी में साहस हैं तो सदन में कहें कि ट्रंप मध्यस्थता के मामले में झूठ बोल रहे हैं