Mumbai , 11 अक्टूबर . फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने साल 2019 में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. यह एक ऐसी कहानी थी जिसमें उम्र के फासले और प्यार की ताकत को खूबसूरती से दिखाया गया था. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं तब्बू ने भी अपनी भूमिका से फिल्म में चार चांद लगाए. अब, इस लोकप्रिय फिल्म का दूसरा पार्ट, यानी ‘दे दे प्यार दे 2’, जल्दी ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला है. इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा खुद रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया.
रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास मोशन पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ”प्यार का सीक्वल है क्रूशियल. क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पेरेंट्स का अप्रूवल? ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज होगी.”
यह फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है और इसमें दिखाया जाएगा कि आशीष, जो कि अजय देवगन के किरदार का नाम है, कैसे आयशा के माता-पिता को अपने रिश्ते के लिए मनाने की कोशिश करता है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आने पर फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस बार फिल्म में कौन-कौन से नए चेहरे होंगे और कहानी में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
बता दें कि ‘दे दे प्यार दे 2’ में तब्बू नजर नहीं आएंगी, जिन्होंने पहली फिल्म में अहम किरदार निभाया था. हालांकि, फिल्म में कई नए कलाकार जुड़ गए हैं. आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, और इशिता दत्ता जैसे कलाकार इस बार फिल्म का हिस्सा हैं. खासतौर पर आर माधवन की एंट्री फैंस के लिए खुशी की बात है क्योंकि वह आयशा के पिता का रोल निभाते नजर आएंगे.
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग इस बार भी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. उन्होंने बताया है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ को ऐसा बनाया गया है जो न केवल पहली फिल्म का मज़ा दुगना कर देगा बल्कि एक नए और आधुनिक तरीके से प्यार, रिश्तों और परिवार की जटिलताओं को दिखाएगा.
–
पीके/एएस
You may also like
मोरारी बापू ने गोपनाथ रामकथा में दिया संदेश, 'सनातन धर्म और मंदिर संस्कृति का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी'
मेढ़र: सरकारी स्कूल में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
'वादों की सच्चाई परखे जनता', तेजस्वी के वादे पर झाबर सिंह खर्रा का तंज
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड : जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा – “मुख्यमंत्री संवेदनहीन, सच छिपा रही है सरकार”
नदी में डूबी चार बच्चियों में से तीन की मौत, एक का चल रहा इलाज