ढाका, 12 नवंबर . Thursday को अवामी लीग ने ढाका लॉकडाउन का ऐलान किया, तो वहीं सिटी Police ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने की बात खुद डीएमपी कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी. हालांकि Wednesday शाम को ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई जब शाम को ढाका के धोलाईपार में एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया गया.
उपद्रवियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी. यह घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई, जिसके बाद अग्निशमन सेवा की दो इकाइयों ने आग पर काबू पाया. ढाका ट्रिब्यून ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अग्निशमन सेवा की ड्यूटी ऑफिसर खालिदा यास्मीन ने बताया कि आग की सूचना शाम 6:18 बजे मिली थी और उनकी दोनों इकाइयों ने शाम 6:40 बजे तक इस पर काबू पा लिया.
इस हफ्ते बांग्लादेश की राजधानी और कई अन्य शहरों में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों और आगजनी के बाद बांग्लादेश में सियासी संकट गहरा गया है.
पिछले तीन दिनों में कई हमले किए गए हैं. इसके बाद से ही दक्षिण एशियाई देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह देश एक साल से भी ज्यादा समय से सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है, जब तत्कालीन Prime Minister शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने वाली खूनी क्रांति का सामना करना पड़ा था.
Monday को ढाका में कई जगहों पर करीब 17 बम फेंके गए, जबकि Wednesday तड़के तक बांग्लादेश के अन्य हिस्सों में 10 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी गई.
पहला विस्फोट Monday को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3.45 बजे ग्रामीण बैंक के मुख्यालय के पास हुआ, जिसकी स्थापना हसीना के निष्कासन के बाद अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने की थी. दूसरा कुछ ही घंटों के भीतर ही मत्स्य पालन और पशुधन सलाहकार फरीदा अख्तर के स्वामित्व वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर देसी बम से हमला किया गया.
इसके बाद Tuesday रात को एक स्कूल पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. ढाका Police ने दावा किया कि सलाहकारों से जुड़े प्रतिष्ठानों पर हमले का मकसद Thursday को अवामी लीग पार्टी द्वारा घोषित “लॉकडाउन” से पहले लोगों को दहशत में लाना है.
जबकि Tuesday शाम को ही एक प्रेस वार्ता में ढाका मेट्रोपॉलिटन Police (डीएमपी) कमिश्नर शेख मोहम्मद सज्जात अली ने कानून व्यवस्था को माकूल बताया था. उन्होंने कहा “13 नवंबर को चिंता की कोई बात नहीं है. राजधानी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है.”
–
केआर/
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर




