मधुबनी, 1 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इसलिए सभी पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. मधुबनी के हरलखी से जेडीयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने बिहार में एनडीए Government बनने का दावा किया है. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को उनके नौकरी से जुड़े बयान पर भी घेरा.
सुधांशु शेखर ने से बातचीत में कहा, “एनडीए की Government में जो काम हुआ है, उसको लेकर हम लोग जनता के बीच में जा रहे हैं. बिहार में फिर से एनडीए की Government बनेगी. जो 20 साल में हुआ है और जो बचा हुआ काम है, उसे भी हम करेंगे.”
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो इसे जुमलेबाजी बोलते हैं, उनको शर्म आनी चाहिए. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हर परिवार को नौकरी देने जैसा झूठ नहीं बोलना चाहिए. जनता को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए. ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. इतना बिहार का बजट भी नहीं है, कहां से लाएंगे पैसा? वे ऐसे ही बोलते रहते हैं.
दरअसल तेजस्वी यादव ने बिहार में हर उस परिवार को Governmentी नौकरी देने का वादा किया है, जिसमें अभी तक कोई Governmentी नौकरी नहीं है.
सुधांशु शेखर ने कहा कि बिहार में जितना काम Chief Minister नीतीश कुमार के राज में हुआ है, उतना इससे पहले नहीं हुआ. हम लोग जनता की समस्याओं को सुनते हैं और उसे दूर करने का प्रयास करते हैं. विपक्ष की तरह झूठे वादे कर Government बनाने की कोशिश नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की Government नहीं बनने वाली है. जनता का रुझान एनडीए की तरफ ही है. डबल इंजन की Government बिहार का तेजी से विकास करेगी. लालू यादव पर निशाना साधते हुए सुधांशु शेखर ने कहा कि बिहार में जितना भ्रष्टाचार इनके कार्यकाल में हुआ था, उतना कभी नहीं होने वाला है. बिहार की जनता कभी उन दिनों को नहीं भूलने वाली है. आज भी उन दिनों को सोचकर लोगों को डर लगता है. बिहार में जंगलराज अब वापस नहीं आने वाला है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में महागठबंधन बहुत पीछे हो गई है. एनडीए की Government बनने जा रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही सबको सच पता चल जाएगा. अभी कोई कुछ भी बोल सकता है, किसी को कोई रोकने वाली नहीं है.
–
एसएके/वीसी
You may also like

सोहा अली खान और नेहा धूपिया ने परिवार के साथ हेलोवीन मनाया

Mokama Seat: विरोध में कोई हो.. जीतते अनंत सिंह हीं हैं! 'छोटे सरकार' के सामने लालू-नीतीश-भाजपा-लोजपा भी फैक्टर नहीं

वरुण तेज और लवण्या त्रिपाठी ने मनाया शादी का दूसरा सालगिरह

प्रो रेसलिंग लीग की वापसी पहलवानों के लिए त्योहार के समान: बृजभूषण शरण सिंह

अबˈ हाईवे और गांवों में नहीं खुलेंगे शराब के ठेके, ठेके खोलने का टाइम भी बदला﹒




