Job Recruitment: पंजाब सरकार ने बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार बिजली विभाग में 2500 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यह खबर उन युवाओं के लिए राहत भरी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे.
महिलाओं के लिए भी सुनहरा अवसरइस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए भी खास मौका दिया गया है. असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं. यह पहल महिलाओं को सरकारी नौकरियों में अधिक अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कुल 837 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
आवेदन की तारीख और जरूरी योग्यताएंइस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ-साथ लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई (एनएसी) अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है. इसके अलावा आवेदकों के पास किसी पंजीकृत फैक्टरी या कंपनी में इलेक्ट्रिकल ट्रेड का कार्य अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा और अन्य जरूरी शर्तेंभर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल तय की गई है. इसके अलावा आवेदकों को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है. यह शर्त इसलिए रखी गई है ताकि उम्मीदवार राज्य की स्थानीय भाषा और संस्कृति से परिचित हों.
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?इस भर्ती में उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. परीक्षा में पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी. जिससे योग्य उम्मीदवारों को ही नौकरी मिल सके.
वेतन और अन्य लाभचयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25,500 से 81,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा. यह वेतनमान सरकारी मानकों के अनुसार होगा और इसमें समय-समय पर वेतनवृद्धि भी शामिल होगी.
सरकारी नौकरी के फायदेसरकारी नौकरी के साथ स्थिरता और सुरक्षा मिलती है. इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य सरकारी लाभ मिलेंगे. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो स्थायी नौकरी की तलाश में हैं.
कैसे करें आवेदन?इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. परीक्षा की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.
You may also like
कंडोम से सीवर हो गया चोक, पीजी में रहने वाले लड़कों पर फूटा गुस्सा ◦◦ ◦◦◦
Motorola G45 5G Now Available at Just ₹11,199 on Flipkart with Exchange & Bank Offers – Limited-Time Deal
ब्राह्मण महिला ने पहन लिया बुर्का और फिर पति को km तक सड़क पर घसीटा ◦◦ ◦◦◦
चूना एक सफ़ेद अमृत जो 70 से ज्यादा बीमारियों को ठीक करता है , जानिए कैसे
दोस्त को पार्टी में बुलाकर पिलाई शराब, फिर हथौड़े से फोड डाली खोपडी ◦◦ ◦◦◦