UP News: बिजनेसमैन निलेश भंडारी का शव लखनऊ के एक होटल रूम में नग्न अवस्था में मिला था. निलेश भंडारी राजस्थान के रहने वाले थे और फिलहाल बेंगलुरु में बिजनेस कर रहे थे. जांच में सामने आया था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 2 दिनों से होटल रूम में ठहरे हुए थे. निलेश भंडारी की मौत कैसे हुई? ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसी बीच अब इस मामले में बड़ी बात सामने आई है.
बता दें कि घटना के बाद निलेश की महिला मित्र मौके से फरार हो गई थी. फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है. जांच के बाद ये भी सामने आया है कि निलेश की पत्नी के आधार कार्ड पर युवती होटल में ठहरी हुई थी.
अभी तक ये पता चलामिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बताया गया कि निलेश बाथरूम में नहाते समय गिर गए और फिर वह बेहोश हो गए. उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि निलेश ने ही अपनी पत्नी के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी महिला मित्र को होटल में ठहराया था.
अब पुलिस निलेश के साथ होटल में ठहरी युवती को खोज रही है. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है और उसे खंगाल रही है. पुलिस को निलेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. निलेश के साथ होटल रूम में क्या हुआ? ये फिलहाल रहस्य बन गया है. आखिर नग्न अवस्था में निलेश का शव कैसे मिला? इसका जवाब अभी तक लखनऊ पुलिस के पास नहीं है.
You may also like
जूता चुराई रस्म में दूल्हे ने दिए 5 हज़ार तो साली ने कहा 'भिखारी', हो गया बवाल
रविवार और भी विशेष होगा! लंच में बनाएं स्वादिष्ट पनीर चीज टिक्की, नोट करें रेसिपी
7 दिनों में आपकी त्वचा दर्पण जैसी हो जाएगी! इस तरह से नियमित रूप से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी
प्रदेशभर में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस, भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश कार्यालय पर फहराया झंडा
रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी,मनाया जन्मोत्सव