सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मुस्लिम महिला हलाला को लेकर अपने दर्द बयां कर रही है। वीडियो में महिला कह रही है कि पहले ससुर के साथ पड़ा सोना पड़ा। बताया कि पहली बार जब मैं अपने शौहर से निकाह करके घर में आई।
कुछ दिन बाद उन्होंने तलाक दे दिया। ससुर के साथ मेरा हलाला किया गया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । ससुर से निकाह के बाद उसके बच्चे की मां बन गई। ससुर से तलाक लेकर फिर अपने शौहर से निकाह की। बाद में उसने फिर से तलाक दे दिया। फिर अपने भाई से हलाला करने के लिए बोला। अब मैं उनकी भाभी बन जाऊं। एक तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है। कभी उनकी मां बन जाऊं, कभी भाभी बन जाऊं तो कभी बीबी बन जाऊं। यही सब करने के लिए मैं हूँ क्या?
देखें वीडियो
तलाक के बाद पहले पति की बनी माँ,
— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) January 5, 2025
फिर तलाक के बाद पति की बनी भाभी,
फिर तलाक के बाद पति की बनी देवरानी
फिर बनी फूफी, फिर बनी चची, फिर बनी सास!
इस तरीके से पूरे परिवार ने मिलकर इस शहजादी के मजे लिए! pic.twitter.com/8WFhDc5JU7
पैर की जूती की तरह एक पहन रहे तो एक उतार रहे
शबीना आगे कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं होने पर मेरे शौहर ने मुझे तलाक दे दिया। मेरे शौहर ने घर में ये बात रखने के लिए ससुर के साथ मेरा हलाला करा दिया। उन्होंने मेरे से निकाह किया और 2017 में फिर से डिवोर्स दे दिया। मेरे घर वालों ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे भाई से हलाला करा दो। मैं सबके लिए तो वहां नहीं गई थी। अपने शौहर के साथ में रिश्ता बना सकती हूँ लेकिन उनके बाप-भाई सबके साथ संबंध तो नहीं रख सकती न। मेर घरवालों ने जब ऐतराज किया तो बोला साथ में ले जाने के लिए। पैर की जूती की तरह एक पहन रहे तो एक उतार रहे। हलाला खत्म हो जाना चाहिए।
You may also like
मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को दबोचा, साथी मौके से फरार
वाराणसी आगमन पर गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य का पुष्पवर्षा के बीच स्वागत
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का बदला हुआ शेड्यूल, डालें एक नजर
अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' को लेकर झूलन गोस्वामी ने बताया ऐसा सच, जानकर हो जाएंगे हैरान
ईंट से कुचला, गला रेता, जिंदा न बचे इसलिए फिर छत से फेंका, पत्नी संग पति की ऐसी बर्बरता देख दहल जाएगा दिल