Bihar Chunav Updates:बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रचार प्रसार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पहली बार बिहार चुनाव में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पुरे कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मैदान में है, जिससे चुनाव का पलड़ा काफी हद तक पलटते हुए दिखाई दे रहा है।
हालांकि, इसी बीच एक ताजा सर्वे सामने आया है, जिसे देखने के बाद सियासी गलियारों में सरगर्मी और बढ़ गई है।
बिहार चुनाव को लेकर लगातार कई सर्वे किए जा रहे हैं। पूर्णिया में 24 विधानसभा सीटें हैं और यहां मुस्लिम आबादी करीब 46 फीसदी है, जबकि 14 फीसदी है। इसी बीच AScendia ने एक ताजा सर्वे किया है, जिसके मुताबिक़ यहां 2025 में की सीटों में कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा हैं।
पिछले चुनाव 2020 की बात करें तो बीजेपी को पूर्णिया में 12 सीटों पर जीत मिली थी तो यहां से पार्टी को 36 फीसदी वोट मिले थे। इसमें बदलाव नहीं होता दिख रहा है, जबकि महागठबंधन इस बार आगे बताया जा रहा है, जिसे 2020 के चुनाव में यहां से 7 सीटें ही मिली थी, वहीं वोटिंग फीसदी की बात करें तो इस दौरान महागठबंध को यहां 36 फीसदी वोट मिले थे। अन्य पार्टियों के खाते में मात्र 5 सीटें ही हाथ लगी थीं, वोटिंग फीसदी 28 प्रतिशत था। हालांकि, जनसुराज का पूर्णिया में कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा है।
भोजपुर क्षेत्र की बात करें तो यहां 22 सीटें हैं। यहां मुस्लिमों की आबादी 9 फीसदी हैं। 22 फीसदी SC की आबादी है। यहां इस बार बड़ा उलटफेड़ होता दिख रहा है। बता दें कि पिछले चुनाव में यहां से NDA को 2 सीटों पर जीत मिली थी, ऐसे में NDA को 28 फीसदी वोट मिले थे। वहीं ताजा सर्वे के मुताबिक़, इस बार के चुनाव में महागठबंधन को यहां अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है। 2020 के चुनाव में महागठबंधन को यहां 19 सीटें मिली थीं और 40 फीसदी वोट मिले थे। हालांकि, सबको पछाड़ते हुए जनसुराज पार्टी यहां सबका खेल बिगाड़ सकती है।
राजधानी पटना की बात करें तो यहां कुल 21 विधानसभा सीटें हैं। मुस्लिमों की आबादी 7 फीसदी तो SC की आबादी यहां करीब 22 फीसदी है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में NDA को यहां 11 सीटों पर जीत मिली थी, 39 फीसदी वोटिंग फीसदी रहा। महागठबंधन को 10 सीटें मिली थी और 38 फीसदी वोटिंग फीसदी रहा। हालांकि, इसमें कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ओवर ऑल बात करें तो एनडीए 47 सीटों पर आगे दिख रही है, वहीं 19 सीटों पर महागठबंधन आगे बताया जा रहा है. इस बार भी 2020 वाली स्थिति नजर आ रही है.
You may also like

एमपी में आदिवासी वोटरों के वोट काटने की साजिश... SIR को उमंग सिंघार का 'डर', कई खामियां गिनाई

High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ये डिग्री है तो मिलेगी बढ़िया सैलरी

हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन

नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम

Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?





