Top News
Next Story
Newszop

बुढ़ापे में आएगी जवानी…', 25 साल की दिखने की चाहत में फंसी महिला, उम्र घटाने की मशीन के नाम पर करोड़ों की ठगी…

Send Push

उत्तर प्रदेश में के कानपुर में बुढ़ापे में जवानी लाने की मशीन के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला ने एक दंपति पर करोड़ों रुपए ठगने का आरोप लगा है. पीड़ित रेनू सिंह चंदेल ने स्वरूप नगर निवासी राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 

आरोप है कि दंपती ने इजराइली मशीन के जरिए ऑक्सीजन थेरेपी से बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगे हैं. रेनू ने बताया कि राजीव ने “रिवाइवल वर्ल्ड” नाम की संस्था बनाई, जिसका संचालन उसकी पत्नी रश्मि करती थी. दंपति ने दावा किया कि एक विशेष मशीन के जरिए 64 साल से अधिक उम्र के लोगों को तीन महीने में 25 साल का बना दिया जाएगा. इस झांसे में आकर रेनू ने दंपती को 12 लाख रुपये दिए, जिसमें 9 लाख रुपये 150 आईडी बनाने के लिए और 3.50 लाख रुपए बिजनेस बढ़ाने के नाम पर शामिल हैं.

पीड़िता के अनुसार, दंपति ने वीडियो प्रचार के माध्यम से लोगों को लुभाया, जिसमें इजरायली वैज्ञानिकों के शोध के बारे में बताया गया था. ठगों ने दावा किया कि मशीन 25 करोड़ रुपए में खरीदी गई है, जिसमें एक बार में 10 लोग बैठ सकते हैं. इसके साथ ही चेन मार्केटिंग के जरिए कमीशन का भी लालच दिया गया. डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवई नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए एक टीम को लगाया गया है.

Loving Newspoint? Download the app now