राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने सगाई के बाद दुल्हन से चोरी-छिपे जबरन संबंध बनाए. वो छिपते-छिपाते अपनी मंगेतर के घर पहुंचा था. लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद उसके खिलाफ एक्शन लिया गया.
राजस्थान के अलवर में शादी से पहले ही एक युवक पर पुलिस ने एक्शन लिया है. मंगेतर के साथ उसने ऐसी हरकत की, जिसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया है. मंगनी के बाद वो अचानक दुल्हन के घर आ धमका. फिर उससे जोर जबरदस्ती कर संबंध बनाए. लड़की के घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया.
आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया- गिरफ्तार युवक पर रेप का आरोप है, वो भी अपनी होने वाली दुल्हन से. जब युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया तब दुल्हन के घर वाले घर पर नहीं थे. बाद में किशोरी के परिजन लौटे और उनको सच का पता चला तो केस दर्ज किया गया और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि घटना 23 जून की है. आदर्श नगर थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव का यह पूरा मामला है. गांव में रहने वाली एक नागालिग किशोरी की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी. परिवार का कहना था कि जल्द ही बेटी बालिग होने वाली थी, उसके बाद उसकी शादी करने वाले थे. इस दौरान किशोरी अपने होने वाले पति से फोन पर भी बातचीत करती थी और परिवार को इस बारे में जानकारी थी.
मिलने के बहाने आया था
23 जून को दोपहर के समय परिवार के लोग खेत पर चले गए थे. इस दौरान किशोरी का मंगेतर मिलने के बहाने उसके घर आया और उसके साथ जबरन संबंध बनाए. कुछ देर में ही किशोरी के परिवार वाले खेत से लौट आए तो मंगेतर डर गया और वहां से भाग गया. बाद में इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई और फिर केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
You may also like
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!ˈ
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगीˈ
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है, जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबूˈ
घायल की जान बचाने वाले निकेत को मिला आपदा फरिश्ता सम्मान
उपमुख्य सचेतक ने रक्कड़ का बाग में किया महिला मंडल भवन का लोकार्पण