Nepal Social Media Ban Gen-Z Protest News Live Updates: नेपाल सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन लगाने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर पाबंदी खिलाफ हजारों लोग सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. खास तौर पर Gen Z युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद जेनरेशन जी (18 से 30 साल) के हजारों युवा सोमवार को राजधानी काठमांडू की सड़कों पर हैं. पाबंदी के विरोध में युवाओं ने न्यू बानेश्वर स्थित संसद भवन परिसर में घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को क्षतिग्रस्त करने और आगजनी की कोशिश भी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. 19 प्रदर्शनकारियों की मौत होने की खबर है,जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए हैं.
नेपाल में जेनरेशन Z के विरोध प्रदर्शनों के बारे में सबकुछ
अगर आप अभी-अभी हमारे साथ जुड़े हैं, तो नेपाल में जारी हालात पर सारे अपडेट यहां है. नेपाल सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के बाद सोमवार को युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 20 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए. काठमांडू में संसद भवन में प्रदर्शनकारियों के घुसने के बाद Gen-Z द्वारा संचालित ये प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज, आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके बाद शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए राजधानी में सेना तैनात की गई.
काठमांडू में ही नहीं, बल्कि बीरगंज, भैरहवा, बुटवल, पोखरा, इटाहारी और दमक सहित कई अन्य शहरों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। बढ़ते दबाव के बीच, गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस कार्रवाई की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे दिया.
सीमा पर सुरक्षा कड़ी, ड्रोन से की जा रही निगरानी
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध को लेकर नेपाल में Gen-Z के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जो नेपाल की सीमा से सटे हैं. बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और खुफिया एजेंसियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सीमा से सटे सभी थानों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.’
नेपाल के कई शहरों में कर्फ्यू
राजधानी काठमांडू के अलावा, नेपाल के लगभग आधा दर्जन शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू वाले शहरों में बीरगंज, भैरहवा, बुटवल, पोखरा, इटाहारी और दमक शामिल हैं. नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने आज हुई हिंसक झड़पों में 20 छात्र प्रदर्शनकारियों की मौत की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, लेखक ने नेपाली कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक बैठक के दौरान यह पेशकश की. उनका इस्तीफा विपक्षी दलों के बढ़ते दबाव के बीच आया है, जिन्होंने इस दुखद घटना के बाद उन्हें तुरंत हटाने की मांग की थी.
You may also like
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216` स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार तो हो गया ये कांड
कुंवारे युवाओं के सपनों का मतलब: शादी की तैयारी
ग़ज़ा में हमास ने तैनात किए 7 हज़ार लड़ाके, जानिए वजह
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड` शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर` जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया