True Hindi Story of Headless Chicken : आज से ठीक 70 साल पहले सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते में एक अनोखी घटना घटी थी। 10 सितंबर, 1945 को हुई इस घटना ने दुनियाभर के जीव विज्ञानियों को चकित कर दिया। अमेरिका के फ्रूटा कोलोरेडो में एक मुर्गे ने बिना सिर के कई महीनों तक जीवित रहकर पूरी दुनिया को चकित कर दिया था।
धड़ से सिरअलग होने के बावजूद यह मुर्गा 18 माह तक जिंदा रहा।
कोलोरोडो में फ्रूटा के किसान लॉयल ऑल्सन और उनकी पत्नी क्लारा मुर्गे- मुर्गियों को काट रहे थे। उन्होंने 40-50 मुर्गे- मुर्गियां काटे, लेकिन इनमें से एक मरा नहीं। वह जिंदा था और बिना सिर के भी दौड़ रहा था। धड़ से सिर अलग होने के बावजूद यह मुर्गा 18 माह जिंदा रहा।
पति-पत्नी ने उसे एक बॉक्स में बंद कर दिया। लॉयल ने दूसरे दिन जब बॉक्स खोला तो वह जिंदा था। यह देखकर वह बहुत हैरान था। ऑल्सन ने सिरकटे मुर्गे का नाम माइक रख दिया था।

ऑल्सन ने माइक को खाना और पानी पिलाने का भी रास्ता निकाल लिया। वे माइक की भोजन नली में आईड्रापर के जरिए खाना- पानी पहुंचाते थे।
एक दिन किसी काम में बिजी होने के कारण ऑल्सन माइक को खाना-पानी नहीं खिला पाए। दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। इस मुर्गे के बारे में उस समय अमेरिकी मीडिया में भी खूब खबरें सामने आई थीं।
You may also like
अलसी खाओ जवानी ज़िंदाबाद के नारे लगाओ: जी हाँ ये है इन 500 रोगों की मात्र एक दवाँ ⁃⁃
Jharkhand Weather Alert: Thunderstorms, Hailstorm and Strong Winds Forecast for Next Three Days
अमेरिकी टैरिफ पर सबसे बड़ी चिंता प्रधानमंत्री की चुप्पी, लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देंः पवन खेड़ा
मध्य प्रदेश में अगले महीने बदले जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष… शुरुआत देवास, सतना, उज्जैन, उमरिया से
श्रेयस अय्यर का देखने को मिला अलग अवतार, फैन्स को कैच प्रैक्टिस करवाते दिखे इस बार