फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नशे और अवसाद के शिकार युवक ने गुस्से में तीन इंच की कील अपने सिर में ठोक दी। कील हड्डी को तोड़ते हुए दिमाग में जा घुसी। परिजन उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उसे तीन दिन पहले कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। न्यूरो विभाग की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर युवक की जान बचा ली।
फतेहपुर निवासी विजय कुमार बेल्डिंग का काम करता है। विजय के पिता और भाई बेंगलुरु में काम करते हैं। गांव में अकेले रहने की वजह से गलत संगत में पड़ गया। नशे का शिकार हो गया। विजय 24 घंटे नशे में रहने लगा। जानकारी के मुताबिक विजय ने तीन दिनों पहले अवसाद में आकर अपने ही सिर में तीन इंच की कील ठोक ली थी।
युवक की सर्जरी चुनौतीपूर्ण
विजय के दिमाग तक कील पहुंचने से उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उसे लगातार झटके और बेहोशी आ रही थी। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। उसे हैलट के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था। न्यूरो विभाग के डॉक्टरों के लिए भी युवक की सर्जरी चुनौतीपूर्ण काम था।
दिमाग में हुआ घाव
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सिंह ने बताया कि गंभीर स्थिति में युवक इमरजेंसी में पहुंचा था। सीटी स्कैन रिपोर्ट जांचने के बाद दिमाग तक कील से घाव बन गया था। जिसे सफलतापूर्वक सर्जरी कर निकाला गया। उन्होंने बताया कि युवक अब ठीक हालत में है। सही होने के बाद उसकी काउंसलिंग मनोरोग विभाग में कराई जाएगी।
You may also like
एक तो रन आउट कराया फिर ज्ञान भी दिया? शुभमन गिल की यशस्वी जायसवाल से ड्रेसिंग रूम में क्या बात हुई? कमेंटेटर्स ने किया साफ
पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और कौशल में भारत की प्रगति पर की चर्चा
शरीर की मजबूत नींव हैं हड्डियां, आयुर्वेद से जानिए इन्हें कैसे रखें स्वस्थ
एनडीए अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार भटक रही: मृत्युंजय तिवारी
स्टेरॉइड्स से टीबी के मरीजों को मिल सकता है बेहतर इलाज, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा