Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों में नरवाना से हैं। जहां पर ऐसी घटना हुई है कि शादी की खुशी गम में बदल गई। जानकारी के अनुसार 60 साल महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। परिवार के लोग बेटे की शादी को लेकर बरात लेकर गया हुआ था। ये भी पता चला है कि बदमाशों ने लूटपाट भी की। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आस पास के लोगों ने सुबह शव देखा और पुलिस को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार नरवाना में हिसार रोड स्थित चमेला कालोनी में निवासी परिवार बरात लेकर यूपी के ललितपुर जिले के गांव तेरहा गया हुआ था। सोमवार की रात्रि दूल्हे की 60 साल की मां राजकुमारी घर पर अकेली थी। लूटरों ने रात में घर में घुसकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लूटपाट कर फरार हो गए।
इसके बाद जैसे ही सुबह पड़ोसी की आवाज पर दरवाजा नहीं खुला तो घटना का पता चला। दरवाजा खोलने पर अर्धनग्न शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। बरात लौटने पर ही पोस्टमार्टम होगा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है परिवार
यूपी के जिला अलीगढ़ का हरदवागंज निवासी ऋषिपाल परिवार के साथ 25 वर्ष से हिसार रोड पर फाटक के पास अपने घर में रह रहा है। घर में ही दुकान बना रखी है। इसे 60 वर्षीय राजकुमारी और ऋषिपाल संभालते थे।
राजकुमारी के छोटे बेटे सागर की शादी 5 मई को तय हुई थी। इसके बाद उसका पति ऋषिपाल, उसकी दोनों बेटी परवेश, कृष्णा, दामाद, दोहती सोमवार को सुबह बरात लेकर चले गए। राजकुमारी घर में अकेली थी।
You may also like
दूल्हा-दुल्हन को शादी वाले दिन पता चला वे भाई बहन है, फिर जो हुआ वह किसी ने नहीं सोच था ˠ
7 बच्चों के पिता ने साली को किया अगवा, परिजनों ने पकड़कर पिलाया पेशाब “ ˛
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अटलांटा में बंदूक से खेलते समय हुई दुर्घटना, गर्लफ्रेंड की मौत
टॉयलेट में मोबाइल का उपयोग: स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव