Apple iPhone की दीवानगी तो आप जानते ही हैं लेकिन आईफोन का इतना ज्यादा क्रेज होने के बावजूद एक ऐसा मॉडल है जिसे कोई खरीदना नहीं चाहता. 2025 की दूसरी तिमाही में एपल ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में बढ़िया परफॉर्म किया और इस अवधि के दौरान कंपनी की फ्लैगशिप iPhone 16 Series की भी काफी डिमांड रही लेकिन iPhone 16e ग्राहकों को लुभाने के मामले में पिछड़ता नजर आया. Canalys (जो Omdia का हिस्सा है) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश के स्मार्टफोन बाजार में एपल छठे स्थान पर है, 2025 की दूसरी तिमाही में आईफोन 16 सीरीज ने कुल शिपमेंट में 55 फीसदी से ज्यादा का योगदान दिया है.
iPhone 16 Series ही नहीं बल्कि iPhone 15 और यहां तक कि पुराने iPhone 13 मॉडल की भी अब तक मार्केट में डिमांड बनी हुई है और ये सभी मॉडल्स एपल सेल्स में योगदान दे रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्स की धीमी रफ्तार की वजह से आईफोन 16ई मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
लोग उठा रहे सवालएनालिस्ट आईफोन 16ई के कमजोर परफॉर्मेंस का जिम्मेदार कमजोर हार्डवेयर, खासतौर से सिंगल रियर कैमरा को मानते हैं. Canalys के प्रमुख विश्लेषक संयम चौरसिया ने बताया, लॉन्च के बाद से iPhone 16e की लोकप्रियता कम रही है, क्योंकि यूजर्स ने सिंगल कैमरा डिजाइन पर सवाल उठाए हैं.
इस अड़चन के बावजूद, भारत में Apple की मार्केट में पकड़ मजबूत हो रही है. कंपनी स्थानीय उत्पादन को मजबूत कर रही है, खुदरा उपस्थिति बढ़ा रही है और लंबी अवधि वाले फाइनेंस ऑप्शन्स की ओर रुख कर रही है, जिस वजह से कंपनी लंबे समय से Android कंपनियों के दबदबे वाले बाजार में और भी प्रतिस्पर्धी बन रही है.
iPhone 16e को ग्राहकों से मिले रिस्पॉन्स से इस बात का संकेत मिलता है कि भारतीय खरीदार खासकर प्रीमियम मिड-सेगमेंट में, सिर्फ ब्रांडिंग से प्रभावित नहीं होते उन्हें ऐसा फोन चाहिए जो वैल्यू फॉर मनी हो.आईफोन 16 और 15 सीरीज की कीमतें ज्यादा होने के बावजूद बेहतर फीचर्स के साथ आने वाले इन मॉडल्स की ओर लोग ज्यादा रुख कर रहे हैं जिस वजह से आईफोन 16 की सेल लड़खड़ा रही है.
You may also like
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआतˏ
तीन साल पहले की थी लव मैरिज, फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राजˏ
Rishabh Pant ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा World Record, 148 साल में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: नई एपिसोड्स और रोमांचक घटनाक्रम
तला हुआ लहसुन खाने के 24 घंटे बाद युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है जरुरीˏ