Next Story
Newszop

SUV सेगमेंट में मचने वाला है धमाका! मारुति और रेनॉ जल्द लॉन्च करेंगी नई कारें

Send Push

त्योहारों का मौसम बस आने ही वाला है और वाहन निर्माता कंपनियां अगले 2-3 महीनों में आने वाले अपने नए प्रोडक्ट लाइनअप के साथ त्योहारी सीजन का पूरा लाभ उठाने की तैयारी में हैं. हाल ही में, मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट इंडिया 3 सितंबर और 24 अगस्त 2025 को एक नई मिड साइज एसयूवी और अपडेटेड काइगर को लॉन्च करने वाली है.

किफायती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक

दोनों मॉडल अलग-अलग एसयूवी कैटेगरी में आते हैं और अपने-अपने सेगमेंट में महत्व रखते हैं. आने वाली मारुति एसयूवी (मारुति एस्कुडो) में कई फीचर्स होंगे, जो भारत में किसी भी मारुति कार में पहली बार दिए गए हैं, जबकि अपडेटेड काइगर देश में उपलब्ध सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक होगी. चलिए आपको बताते हैं इन गाड़ियों में आपको क्या कुछ खास मिलेगा.

Renault Kiger Facelift

रेनॉल्ट काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को आने वाले दिनों में मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है. आधिकारिक टीजर से पता चलता है कि अपडेटेड मॉडल में सी-शेप के टेललैंप, स्पोर्टी रियर बंपर और शार्क फिन एंटीना होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 रेनॉल्ट काइगर में काफी बदलाव किया गया जाएगा. इस बदलाव में फ्रंट फेसिया होगा जिसमें रेनॉल्ट के नए लोगो के साथ एक नए डिजाइन की ग्रिल होगी. केबिन के अंदर भी कुछ छोटे-मोटे अपग्रेड की उम्मीद है.

रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेंगे, जो 72PS और 100PS की पावर जनरेट करेंगे. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे. रेट्रोफिट के तौर पर CNG किट भी मिलेगी.

Maruti Escudo

मारुति सुजुकी ने 3 सितंबर 2025 को शोरूम में आने वाले इस आगामी मॉडल के नाम और डिटेल्स का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इस नई मारुति एसयूवी को Maruti Escudo के नाम से जाना जाता है. इस मिड साइज एसयूवी में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी और लेवल-2 ADAS होगा. ये अपने सेगमेंट में 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सिस्टम से लैस होगी.

Maruti Escudo ग्रैंड विटारा पर बेस्ड

इसके पावरट्रेन,प्लेटफॉर्म, फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स ग्रैंड विटारा के ही होंगे. इसका मतलब है कि ये तीन इंजन ऑप्शन में आएगी – 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड और एक सीएनजी. इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,Escudo ग्रैंड विटारा से थोड़ी लंबी होगी और इसमें ज्यादा बूट स्पेस होगा.

Loving Newspoint? Download the app now