सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के बीच झगड़े से जुड़ा एक मजेदार वीडियो शेयर हुआ है। इसमें पसंद की चूड़ी नहीं दिलवाने पर पत्नी बुरी तरह नाराज हो गई। नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने पति की दुकान पर ही पिटाई कर दी।
शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि पत्नी अपने पति के साथ चूड़ी की दुकान पर पहुंची है। पत्नी दुकान पर चूड़ी पसंद करती है मगर पति वहीं मुंह फुलाकर बैठ गया। इधर पति का ऐसा व्यवहार देखकर पत्नी को गुस्सा आ गया।
दुकान से पति के साथ मारपीट
अब इसके बाद जो कुछ होता है सब कैमरे में कैद है। इसमें देखेंगे पति का खराब व्यवहार देख पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने स्टूल पर बैठे पर पति को इतनी जोरदार लात मारी कि बेचारा चारों खाने चित हो गया।
पत्नी का गुस्सा इतने भी शांत नहीं होता। उसने बेचारे को गर्दन से पकड़ा और उठाकर पटक दिया।
आखिर में देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है। इसमें आखिर तक पति खुद को बचाने की कोशिश करता है मगर बेचारा कुछ नहीं कर पाता। मालूम हो वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। नोट- यहां स्पष्ट कर दें कि वायरल वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है।
You may also like
आज का मौसम 22 सितंबर 2025: दिल्ली-NCR में आज चढ़ेगा पारा, यूपी में भी गर्मी और उमस की मार, बिहार में छाएंगे बादल... वेदर अपडेट
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?
शहीद मेजर रौनक सिंह का पार्थिव शरीर वाराणसी पहुंचा, परिवार में कोहराम
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने आरजेडी और लालू परिवार पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में सोने का खजाना: सिंगरौली में 1 लाख टन से अधिक सोने की खोज