Kedarnath Dham: उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ धाम में 2 मई, 2025 को कपाट खुलने के साथ ही भक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला. सुबह 7 बजे जैसे ही बाबा केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खुले. केदारपुरी हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठी. पहले दिन 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंचे.
कपाट खुलने का भव्य समारोहकेदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया सुबह 5 बजे शुरू हुई. धाम के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने बाबा केदार की पंचमुखी डोली का शृंगार और पूजा-अर्चना की. ठीक 6:45 बजे डोली मंदिर परिसर पहुंची. पुजारी ने बताया. इसके बाद वेदपाठी, हक-हकूकधारी और तीर्थ पुरोहितों ने रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में विधि-विधान के साथ कपाट खोले. इस दौरान बाबा केदार से जनकल्याण की कामना की गई. कपाट खुलते ही मंदिर परिसर में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति में डूबकर जयकारे लगाए.
पहली पूजा पीएम मोदी के नामकेदारनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई. पूजा का संकल्प मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया मंदिर समिति के एक अधिकारी ने बताया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने और ‘मुख्य सेवक भंडारा’ में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. धाम को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से सजाया गया. जिसने इस पवित्र स्थल को और भी दिव्य बना दिया.
गुरुवार शाम तक विभिन्न राज्यों से 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके थे और यह सिलसिला लगातार जारी है. विभिन्न राज्यों से 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री गुरुवार शाम यहां पहुंच चुके थे और अब भी यह सिलसिला जारी है. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने रात्रि प्रवास, सुरक्षा, और टोकन व्यवस्था लागू की है. हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा और भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने समारोह में चार चांद लगा दिए.
यह भी पढे़ं-
You may also like
'भाई ने मेरा रेप किया, बार बार मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाता, रात को आकर..' निकाह के बाद पत्नी ने पति को बताई आपबीती
IPL 2025: अंजिक्य रहाणे के पास RR के खिलाफ इतिहास रचने के करीब, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बड़े काम की है साधारण से सफेद पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी, बूढ़े इंसान को भी बना देती है जवान 〥
SRH के खिलाफ 48 रन की पारी से साई सुदर्शन ने तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
क्या आएगा 'A Simple Favor' का तीसरा भाग? निर्देशक Paul Feig ने किया इशारा