आपने कई केस ऐसे सुने होंगे जहां पत्नियां अपने पति के टॉर्चर से परेशान होकर जान दे देती हैं. कर्नाटक के रामनगर में एक पति ने ही पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. मरने से पहले पति ने पत्नी की सारी करतूतें बयां की है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और केस की जांच शुरू कर दी.
मामला बिदादी इलाके का है. यहां पत्नी का उत्पीड़न न सह पाने के कारण एक पति ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम रेवंत कुमार था. वो महज 30 साल का था. रेवंत कुमार हरोहल्ली तालुका के अन्नाडोड्डी गांव का रहने वाला था. मगर बिदादी के एक कारखाने में काम करता था. उसकी शादी 5 महीने पहले ही हुई थी.
मंगलवार को रेवंत ने एक वीडियो बनाया. उसने पत्नी मल्लिका पर गंभीर आरोप लगाए. बोला- हैलो! सभी सुनो. मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी होगी. क्योंकि शादी के बाद से ही वो मुझे बहुत परेशान कर रही है. आज मैं मरने जा रहा हूं. क्योंकि मैं उसका और ज्यादा टॉर्चर अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. मैं उसके कारण डिप्रेशन में हूं. काम भी नहीं कर पा रहा. न ढंग से जी पा रहा हूं.
‘थक चुका हूं अब, जी नहीं पा रहा’
रेवंत ने आगे कहा- मैंने सोचा कि वो सुधर जाएगी. लेकिन उसका टॉर्चर तो और ज्यादा बढ़ने लगा है. मैं थक चुका हूं अब उसकी प्रताड़ना झेल-झेल कर. आज यहां आया हूं. ताकि मर सकूं. इसलिए वीडियो बना रहा हूं. मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. उसने मुझे जितना दर्द दिया है. मैं चाहता हूं कि उसे भी वो दर्द मिले.
मामले में आगामी कार्रवाई जारी
इसके बाद रेवंत कुमार ने सामने से आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.अब मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
You may also like
AI ब्राउजर खतरे में डाल सकते हैं आपका बैंक अकाउंट, इस्तेमाल करने से पहले जान लें सच
CPI-ML Candidates List 2025: भाकपा-माले ने 20 प्रत्याशियों के साथ कसी कमर, देंखे पार्टी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश कुमार ने 20 साल के विकास कार्य गिनाए, लालू परिवार पर निशाना साधा
दिल्ली में डीटीसी बसों की कोई कमी नहीं, सार्वजनिक परिवहन सुचारू रूप से संचालित हो रहा: पंकज कुमार सिंह
झारखंड में भाजपा को लेने होंगे कठोर निर्णय : सूरज मंडल