किआ ने भारत के बड़े EV बाजार के लिए पहली किफायती 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. ये इलेक्ट्रिक कार किआ कैरेंस क्लैविस ईवी लॉन्च है. नई क्लैविस ईवी की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कार हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड कैरेंस क्लैविस का इलेक्ट्रिक वर्जन है. किया का कहना है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार वही आराम और प्रीमियम केबिन के साथ आती है. इसकी बुकिंग 22 जुलाई 2025 से शुरू होगी.
किया कैरेंस क्लैविस ईवी का डिजाइन पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक के हिसाब से कुछ बदलाव किए गए हैं. चार्जिंग पॉइंट और अब बंद ग्रिल में दिया गया है और LED DRL पूरे फ्रंट प्रोफाइल पर फैले हुए हैं. बाकी डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है ताकि केबिन में ज्यादा जगह मिल सके. इसमें नए 17-इंच के एयरो अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे अलग लुक देते हैं. कार के नीचे अंडरबॉडी कवर भी दिया गया है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस आईसीई मॉडल से 5 मिमी ज्यादा यानी 200 मिमी है.
किआ कैरेंस क्लैविस ईवी के फीचर्सकिआ कैरेंस क्लैविस ईवी भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती तीन-पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक कार भी है. गियर शिफ्टर को पारंपरिक जगह से हटाकर स्टीयरिंग कॉलम पर दिया गया है, जिससे केबिन में और जगह मिलती है. इसमें 26.6-इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है जिसमें डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो स्क्रीन हैं. कार में 90 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें लेवल 2 ADAS, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, वन-टच टम्बल-डाउन सेकंड रो सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर प्यूरीफायर और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं.
किआ कैरेंस क्लैविस ईवी रेंज और चार्जिंगकिआ कैरेंस क्लैविस ईवी में 169 bhp की पावर और 255 nm का टॉर्क देने वाला सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है. यह 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड 8.4 सेकंड में पकड़ लेती है. इसमें 51.4 किलोवॉट-घंटे का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 490 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा 42 किलोवॉट-घंटे वाला बैटरी पैक भी उपलब्ध है जो 404 किमी की रेंज देता है. कार 7.4 किलोवॉट और 11 किलोवॉट एसी चार्जर सपोर्ट करती है. किआ के 100 से ज्यादा डीलरशिप्स पर फास्ट चार्जर उपलब्ध हैं और कंपनी 11,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बना रही है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एमपीवी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है.
You may also like
लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया, 8 महीने किया दुष्कर्म, दो बच्चों का बाप निकला अकरम
53 दिन बाद कब्र से निकला साबिर का शव, प्रेम संबंधों में मौत की गुत्थी उलझी
इज्जतनगर यूनिवर्स अस्पताल में नाबालिग से छेड़छाड़, डॉक्टर नईम गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
सिराज को स्ट्राइक देने का फैसला गलत, जडेजा को जोखिम उठाना चाहिए था : अनिल कुंबले
बीएचयू कैंपस के पास मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार