Business ideas – आज के दौर में रोजगार पाना और अच्छा रोजगार पाना बेहद मुश्किल है. लगातार बढ़ती जनसंख्या ने रोजगार क्षेत्र में कंपटिशन बढ़ाया है। हालांकि ये बात भी उतनी ही सही है कि अगर आपको जीवन में बहुत आगे जाना है तो रोजगार की जगह स्वरोजगार की तरफ मुड़ना होगा. बेहतर और समृद्ध जीवन के लिए स्वरोजगार एकमात्र विकल्प है।
अब सच्चाई ये है कि ऐसे बहुत से युवा है जो 9 से 7 की नौकरी वाली जिंदगी से थक गए हैं और कुछ अपना करना चाहते हैं लेकिन उनके पास कमी है आईडिया (Business ideas) की। वे ये समझ ही नहीं पाते कि व्यापार के क्षेत्र में कैसे उतरे। हम इस आर्टिकल में आपको एक बिजनेस आईडिया दे रहे हैं. इसे अपनाकर और इस क्षेत्र में उतरकर आप लखपति बन सकते हैं।
फ्रीलांसर के तौर पर करें इस काम की शुरुआतआपको ज्यादा पैसा कमाने के लिए नियमित रुप से ऑफिस जाने वाली नौकरी छोड़कर एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करना शुरु करना होगा। आपको फ्रीलांस सर्विस मार्केट प्लेस पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। यहां से आपको काम मिलेगा और बहुत काम मिलेगा।
हां आप पीडीएफ टू एक्सेल कन्वर्ट (PDF to Excel convert) का काम शुरु कर सकते हैं। ये काम आप दुनियाभर की कंपनियों से उठा सकते हैं। आपको क्लाइंट से ठीक ढंग से अंग्रेजी में बात करने आना चाहिए। काम आपको हिंदी में करना है लेकिन बात अंग्रेजी में करनी पड़ेगी।
इस तरह कर सकते हैं कामपीडीएफ टू एक्सेल कन्वर्ट कार्य के लिए आप किसी जगह एक रुम ले और 5 कंप्यूटर लगा दें साथ ही 5 लोगों को काम पर रखें। आपको जो काम चाहिए उसके बारे में उन्हें ट्रेनिंग दे। इसके बाद आप क्लाइंट और अपने कर्मचारियों के बीच सेतू का काम करेंगे।
आप क्लाइंट से काम लाएंगे और सही समय पर अच्छे तरीके से करते हुए डिलिवर करेंगे। अगर काम सही रहा तो फिर आपके पास इस काम की कमी नहीं होगी। आपके साथ काम करने वाले भी 15,000 तक महीना कमा सकते हैं वहीं आपकी कमाई लाखों में हो सकती है।
किन लोगों को इस काम पर रख सकते हैं?बिजनेस के लिए ये भी जरुरी होता है कि आपके पास काम करने वाले कर्मचारी कैसे हों। अमूमन ऐसे कार्यों के लिए वैसे लोगों को हायर करना चाहिए जिन्हें सिर्फ अपनी जरुरते पूरी करने भर पैसा चाहिए। इसमें आपका भी फायदा है और उनका भी। पीडीएफ टू एक्सेल कन्वर्ट के लिए आप ऐसे लोगों को काम पर रख सकते हैं।
- वैसे छात्र जिन्हें अपनी पॉकेट मनी के लिए नौकरी की जरुरत होती है।
- हाउस वाइफ भी ये काम कर सकती हैं।
- वैसे लोग जो सेवानिवृत हो चुके हैं इस काम को कर सकते हैं।
पीडीएफ टू एक्सेल कन्वर्ट एक लाभ वाला व्यापार है। इसकी न्यूनतम फिस जो बाजार में चार्ज की जा रही है वो ₹40 प्रति पेज है। एक पेज को कन्वर्ट करने में 15 मिनट लगता है। इस तरह एक घंटे में 4 और 8 घंटे में 32 पेज कन्वर्ट किए जा सकते हैं। अगर आपका एक एम्पलॉय एक महीने में 1000 पेज कन्वर्ट करता है तो 40 रुपये प्रति पेज के हिसाब से आपकी आय 40,000 हुई।
इसमें 15,000 हजार सैलरी और 5, 000 ऑफिशियल खर्च को घटा दें तो भी आपके पास 20 हजार बचते हैं। एक एम्पलॉय पर 20 हजार तो 5 एम्पलॉय पर 1,00000 लाख की आय होगी। अगर आपके पास काम और काम करने वाले ज्यादा हैं तो फिर आपकी कमाई भी कई गुणा ज्यादा हो सकती है।
You may also like
प्राइवेट केबिन, 000 रुपये और अर्धनग्न लड़की…हिडन कैमरे और ब्लैकमेलिंग की दर्दनाक कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश 〥
Canada Election 2025: Mark Carney's Liberal Party Returns to Power for Fourth Term, Falls Short of Majority
जोधपुर जिले में नकली करेंसी का पर्दाफाश! देर रात पुलिस ने छापा मार पकड़े लाखों रूपए के फर्जी नोट, 2 आरोपी भी गिरफ्तार
Earthshine to Illuminate the Moon Tonight: Rare Celestial Event Visible Across the Sky
हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना बोला मर्दों में ठरक अल्लाह की देन 〥