इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने 75 साल की महिला की बेरहमी से हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उसके पोते समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चांदी के 500 ग्राम वजनी कड़ों के लिए वृद्धा को जान से मार डाला और उसके दोनों पैर काट कर ये आभूषण निकाल लिए.
इंदौर के छोटी खुड़ैल गांव गांव का है मामला इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर छोटी खुड़ैल गांव में 24 साल के राजेश बागरी ने एक रिश्तेदार के बेटे की शादी में आर्थिक मदद के लिए अपनी दादी जमुना से चांदी के कड़े मांगे. उन्होंने बताया कि ये कड़े वृद्धा ने अपने दोनों पैरों में पहन रखे थे.
दोस्त के साथ मिलकर पोते ने की दादी की हत्या जब जमुना ने ये कड़े देने से साफ इनकार कर दिया, तो उनके पोते ने अपने 19 साल के दोस्त विजय ढोली के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत वृद्धा के खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया.
गला घोंटकर की हत्या फिर कुल्हाड़ी से काटे पैर भोजन के बाद जमुना के बेसुध होते ही आरोपियों ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी और कुल्हाड़ी से उनके दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वृद्धा के पैर कटे शव को उसके घर के पास एक गोबर गैस संयंत्र में छिपा दिया था.
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार वृद्धा के पोते बागरी ने उसके चांदी के दोनों कड़े एक परिचित ड्राइवर के पास गिरवी रखकर बदले में उससे 6,000 रुपये ले लिए थे. उन्होंने बताया कि बागरी और उसके दोस्त ढोली को गिरफ्तार किया गया है.
You may also like
राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 अग्रणी और 13,781 बेहतर प्रदर्शनकारी पंचायतों के साथ शीर्ष पर
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा ♩
जवान लड़की का 1 साल बड़े शख्स पर आ गया दिल, फिर पार कर डाली सारी हदें, भाई ने दी धमकी बोला- तोड़ देंगे दोनों को ♩
Sachin Tendulkar: मुंबई के साधारण परिवार का एक लड़का कैसे बन गया क्रिकेट का भगवान, जानिए कैसा रहा देश के सबसे अमीर क्रिकेटर बनने का उनका सफर
मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने भरी बरात के सामने कर दिया ये कांड। सुनकर हर कोई हुआ हैरान ♩