चंडीगढ़। लुधियाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक मोहल्ले में सीवरेज चोक हो गया था। मोहल्ला निवासियों ने सीवरेज की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को बुलाया। जब सफाई कर्मियों ने सीवरेज का ढक्कन खोला तो उसमें सैंकड़ों यूज्ड कंडोम पड़े थे। यह देखते ही मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा। मोहल्ले वालों ने पीजी में रहने वाले लड़कों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लड़के पीजी में सरेआम लड़कियां बुलाते हैं और यहां जिस्मफरोशी की जाती है। उन्हीं की इस करतूत के कारण सीवरेज जाम हुआ है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खुलेआम लड़कियों को बुलाते हैं पीजी के लड़के मामला लुधियाना के ताजपुर रोड के संजय गांधी नगर, वार्ड नं. 20 का है। यहां का सीवरेज जाम हो गया था। इसकी सफाई के लिए लोगों ने सफाई कर्मचारियों को बुलाया। जब सफाई कर्मियों ने सीवरेज का ढक्कन खोला तो उनकी आंखें फटी रह गई। सीवरेज सेंकड़ों यूज्ड कंडोम से अटा पड़ा था। मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बताया कि यहां के एक पीजी में लड़के रहते हैं जो खुलेआम लड़कियों को बुलाते हैं और गलत काम करते हैं। इस कारण मोहल्ले का सीवरेज ब्लॉक हुआ है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द पीजी को खाली करवाने की मांग की है।
‘पीजी में अवैध गतिविधि हो रही है तो खाली कराया जाएगा’ मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन लड़कों ने पुलिस के साथ भी सैटिंग की हुई है जिस कारण उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। उन्होंने बताया कि इन युवकों के कारण उनकी बहू-बेटियों व बच्चों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पीजी को तुरंत खाली करवाकर लोगों के राहत दी जाए। लड़के देर रात तक हंगामा मचाते हैं। इससे यहां की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। हालांकि पीजी मालिक ने बताया कि उसने यह जगह किराए पर ली है। यदि उनके पीजी में कोई अवैध गतिविधि हो रही है तो तत्काल खाली कराया जाएगा।
You may also like
आईसीजी जहाज 'विग्रह' ने जाल में फंसे दो लुप्तप्राय कछुओं को बचाया
Indian Telecom Tariffs Set to Rise by December 2025: Report Signals 10–20% Hike Amid 5G Expansion
पाकिस्तानी बुजुर्ग की अनोखी शादी की कहानी: 100 शादियों का सपना
पंजाब : अजनाला में हैप्पी पासिया के घर के बाहर ताला, परिवार भी फरार
एमसीए ने टी20 मुंबई लीग के लिए रोहित शर्मा को सीजन 3 का चेहरा बनाया