अगली ख़बर
Newszop

18.3 करोड़ Email Passwords लीक, आपका Gmail पासवर्ड चोरी हुआ क्या? ऐसे करें चेक

Send Push

डेटा ब्रीच की वजह से करोड़ों ईमेल पासवर्ड्स लीक होने की वजह से करोड़ों यूजर्स के अकाउंट पर खतरा मंडरा रहा है. पासवर्ड लीक में Google की ईमेल सर्विस Gmail Accounts के पासवर्ड भी शामिल हैं.ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट जो ब्रीच नोटिफिकेशन साइट Have I Been Pwned चलाते हैं, उन्होंने इस बात का दावा किया है कि लगभग 3.5 टेराबाइट डेटा की चोरी हुई है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डेटासेट में 183 मिलियन (लगभग 18.3 करोड़) अकाउंट्स शामिल हैं लेकिन लगभग 16.4 मिलियन (लगभग 1.64 करोड़) एड्रेस ऐसे हैं जो डेटा ब्रीच से प्रभावित नहीं हुए हैं.

Password Leak Online Check : पासवर्ड लीक हुआ या नहीं? ऐसे करें पता

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, HaveIBeenPwned डॉट कॉम के जरिए यूजर इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनका पासवर्ड डेटा ब्रीच की वजह से प्रभावित हुआ है या नहीं? इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप लोगों को ईमेल आईडी डालकर सर्च करना होगा, ये साइट आपको बता देगी कि किस साल में कौन से डेटा ब्रीच की वजह से आपका पासवर्ड लीक हुआ है.

Password Leak हुआ तो क्या करें?

अगर आपको वेबसाइट के सर्च रिजल्ट से पता चला है कि आपके भी अकाउंट का पासवर्ड लीक हुआ है और आप भी 18.3 करोड़ प्रभावित हुए लोगों में से एक हैं तो आपको तुरंत हुआ तो बिना देर किए तुरंत पासवर्ड को बदलना होगा. इसके अलावा आपको अकाउंट की सेफ्टी के लिएटू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना होगा.

कैसे हुआ डेटा चोरी?

एक ब्लॉग पोस्ट में, हंट ने बताया कि लीक हुए क्रेडेंशियल्स स्टीलर लॉग्स के जरिए लीक हुए. खतरनाक सॉफ्टवेयर इन्फोस्टीलर्स के जरिए डेटा ब्रीच को अंजाम दिया गया है. डेटा ब्रीच में तीन चीजें लीक होती हैं, पहला तो वेबसाइट एड्रेस, दूसरा ईमेल एड्रेस और तीसरा पासवर्ड.

क्या जीमेल में सेंधमारी हुई?

गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया कि लाखों यूजर को प्रभावित करने वाले डेटा ब्रीच से जुड़ी रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है. गूगल के प्रवक्ता ने भले ही डेटा ब्रीच को गलत बताया हो, लेकिन आप लोगों को सलाह दी जाती है कि अपने अकाउंट की सेफ्टी के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं, 2 स्टेप वेरिफिकेशन को ऐनेबल करें और हर कुछ समय बाद पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें