Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह का वीडियो वायरल होता रहता है। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसा रहता है, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाओगे कि आखिर ये मौलाना मोदी से चाहता क्या है? किसी पर भरोसा नहीं वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति मौलाना से कहता है कि दो बच्चे सबसे अच्छे। इसका जवाब देते हुए मुस्लिम व्यक्ति कहता है कि 2 क्यों 17 होंगे। फिर वो कहता है कि 17 नहीं मैं तो 18 करूंगा। अभी मेरे 16 बच्चे हैं। मुस्लिम वृद्ध कहता है कि दो बच्चे नहीं करना चाहिए। महंगाई की बात पर वह जवाब देता है कि वो तो मोदी की देन है। मोदी-योगी रोजगार खा गया है। मुझे हम दो और हमारे दो पर भरोसा नहीं है। हम अल्लाह को छोड़कर किसी पर भरोसा नहीं करते हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इन लोगों से इससे ज्यादा उम्मीद ही क्या कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी जी इनको चावल दे रहा, इस चीज से परेशानी नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मोदी इनके लिए कुछ भी कर दें लेकिन ये लोग दुश्मन ही मानेंगे।
You may also like
शौच के लिए गई महिला, पीछे पीछे आया देवर. जिस हालत में देखा भाभी को हो गया बेहोंश ⁃⁃
PSEB Class 5 Result 2025 Expected Soon: Check Scorecard via Direct Link at pseb.ac.in
भारत की 10 मंदिरें जहां दिल खोलकर दान करते हैं भक्त ⁃⁃
LPG price: जनता को लगा महंगाई का झटका, आज से घरेलू गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपए ज्यादा, जानें क्या है आपके शहर में कीमत
08 अप्रैल को इन राशियों को आर्थिक मामलो मे मिल सकता है किस्मत का साथ