Mutual Fund Scheme: म्यूचुअल फंड में हर महीने 20 हजार रुपये की एसआईपी से 10 साल में करोड़पति बनने का रास्ता है। क्वांट म्यूचुअल फंड इस लिस्ट में शीर्ष पर है। क्वांट स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 1.04 करोड़ रुपये में बदल दिया है। इस स्कीम ने इस अवधि के दौरान 27.73 फीसदी का एक्सटेंडेट इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न दिया है।
आज के समय में पैसे सेव करने का म्यूचुअल फंड बहुत बेहतरीन तरीका है। इसमें आपको कम रुपये में ज्यादा पैसे बचाने का तरीका मिल जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि 20,000 रुपये में करोड़पति कैसे बना जा सकता है?
ये है बेस्ट म्यूचुअल फंड योजना (Mutual Fund Scheme)क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 95.98 लाख रुपये में बदल दिया है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 26.04 फीसदी है। निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने मंथली 20,000 रुपये की एसआईपी को 93.64 लाख रुपये में बदल दिया है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 24.79 फीसदी है।
यहां पर बनेंगे 72 लाख रुपयेएचडीएफसी मिड कैप ऑप्यूनिटीड फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 72.20 लाख रुपये में बदला है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 20.89 फीसदी है। SBI लॉग टर्म इक्विटी फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 64.19 लाख रुपये में बदला है।
SBI स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 78.93 लाख रुपये में बदला है। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये की एसआईपी को 73.44 लाख रुपये में बदला है।
You may also like
हिसार -अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, बोले- अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ी
मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं', शादी के झांसे में लेकर पुलिसवाली के साथ कई बार रेप ㆁ
Mahindra XUV700 Discount April 2025: Save Up to ₹1 Lakh on This Feature-Rich 7-Seater SUV
फिर भरने वाला है सरकार का खजाना! RBI 2.5 लाख करोड़ जारी कर सकती है डिविडेंड
आज एमपी के 11 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना