अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ के सास-दामाद लव स्टोरी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब बताया जा रहा कि सास को लेकर भागने वाला दामाद इससे पहले भी इसी तरह का कांड कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साल पहले दामाद राहुल किसी और महिला को लेकर भी भाग गया था। कई दिन बाद वो घर लौट आये थे। बदनामी के डर से तब किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।
2 महीने तक रखा था साथबताया जा रहा कि जिस महिला को लेकर राहुल भागा था वह पड़ोस के गाँव की रहने वाली थी। दोनों करीब 2 महीने तक साथ में रहे और फिर वापस घर आ गए। अब वह अपनी सास को लेकर भी भाग गया है। पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई है। राहुल 25 साल का है जबकि उसकी सास सपना 38 साल की है। राहुल के पिता का कहना है कि सास सपना ने तंत्र-मन्त्र करके उनके बेटे को बरगला दिया है।
बेटी के पति पर डाला डाकाराहुल की शादी 4 महीने पहले सपना की 18 साल की बेटी से तय हुई थी। दोनों की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। इसके लिए कार्ड भी छप चुके थे। इसी बीच राहुल की अपनी होने वाली सास सपना से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों मोबाइल पर 14-14 घंटे बातें करने लगे। फिर 6 अप्रैल को दोनों फरार हो गए। सपना के पति जितेंद्र ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी साढ़े पांच लाख रुपये का सोना और साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर आशिक के साथ गई है।
You may also like
सिलैंडर से गैस लीक होने से लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत-छह झुलसे
Udaipur Couple Conceives After 10-Year Struggle with Infertility and Rare Hormonal Disorder
शादी सीजन के लिए टेंट गोदाम में एक दिन पहले ही आया था सामान
अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर थाना में मुकदमा दर्ज
रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, भारतवर्ष की आत्मा है : गजेंद्र सिंह शेखावत