यूपी के एटा में एक बहन ने अपने ही सगे छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर डाली. इस हत्याकांड में लड़की के बॉयफ्रेंड ने भी उसका साथ दिया. हत्या का कारण जानकर पुलिस और लड़की के घर वाले भी सन्न रह गए. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के एटा से दिल को झकझोर कर रखे देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां मम्मी-पापा के घर से कहीं बाहर जाने पर 16 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. दोनों बंद कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे. तभी लड़की का छोटा भाई वहां आ गया. उसने बहन को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. बस इसी बात से लड़की इतना बौखलाई कि उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर भाई को मार डाला.
लड़की तब तक भाई का गला घोंटती रही, जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई. घटना रविवार देर रात जलेसर थाना इलाके के नगला मितान गांव की है. मम्मी पापा जब अगले दिन घर लौटे तो लड़के का शव देख उनकी चीख निकल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
जलेसर के SHO सुधीर कुमार सिंह ने बताया- शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसमें गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. तब उसकी बहन से पूछताछ की गई. पहले तो वो सभी को गुमराह करती रही. मगर जल्द ही उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
उसी गांव का रहने वाला है प्रेमी
मृतक चौथी कक्षा का छात्र था. जबकि उसकी बहन ने स्कूल छोड़ दिया था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की उसी गांव के रहने वाले विनय शर्मा (20) के साथ रिलेशनशिप में थी. पूछताछ के दौरान आरोपी लड़की ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपने परिवार की मौजूदगी में उसने अपराध कबूल कर लिया.
धमकी देने लगा था छोटा भाई
SHO सिंह ने बताया- जब लड़की का प्रेमी विनय शर्मा देर रात उससे मिलने आया, तो उसके पिता खेत पर गए हुए थे. उसकी मां भी घर पर नहीं थी. इस दौरान लड़की के भाई ने दोनों को संबंध बनाते देख लिया. वो उनके पास आया और शोर मचाने की धमकी दी. उसे चुप कराने के लिए विनय ने उसका मुंह बंद कर दिया और लड़की ने उसका गला घोंट दिया. इसके बाद विनय मौके से फरार हो गया. अगली सुबह लड़की ने अपने भाई को मरा हुआ पाकर नाटक रचने की कोशिश की. DSP जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विनय शर्मा को मंगलवार को जेल भेज दिया गया, जबकि लड़की को बाल सुधार गृह में रखा गया है.
You may also like
देहरादून-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों की बढ़ी परेशानी
मकर राशि वालों के लिए 29 अगस्त का दिन लाएगा ये बड़ा बदलाव!
कोलगेट में सिर्फ इस एक चीज को मिलाकर ब्रश करने से दांत हो जायेंगे बिल्कुल सफ़ेद
भागवत ने स्वतंत्रता संग्राम में संघ की भूमिका पर डाला प्रकाश, डॉ. हेडगेवार की भागीदारी का किया जिक्र
क्रिस्टल डिसूजा ने 'हाउस हेल्प' से बनवाया 'सागर वेणी' हेयरस्टाइल