3 महिलाओं को न्यूड करके घुमाने का मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक शादीशुदा महिला को घर से भगाकर ले गया। इसके बाद गाँव के लोग भड़क गए और उसकी मां और चाची को निर्वस्त्र कर घुमा दिया।तीनों के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई है।
गाँव के दलित परिवार की लड़की की शादी हुई थी। लड़की अपने ससुराल से गायब हो गई। छानबीन करते हुए पुलिस उसके मायके पहुंची। मायके वालों ने पास के ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर लड़की को बहलफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
बड़ी संख्या में लोग युवक के घर पहुंचे। कोई मर्द घर में नहीं था तो महिलाओं ने घर से बाहर निकलने से मना कर दिया। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इसके बाद वो लोग युवक की 60 साल की मां और उसकी 40-40 साल की दो चाचियों को घसीटते हुए बाहर लेकर आये। तीनों को नग्न करके पूरे गाँव में घुमाया।
इस दौरान उसे पीटा भी और घर के बाहर रखे हुए कपड़ों में आग लगा दी। इस दौरान सिपाही भी मौजूद थे। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्होंने उनका नग्न वीडियो भी बनाया है। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि महिलाएं झूठ बोल रही है।
You may also like
'एसआईआर' के जरिए बैकडोर से एनआरसी ला रही सरकार : टीएमसी सांसद सुष्मिता देव
पीएम मोदी 27 जुलाई को चोल सम्राट की जंयती समारोह में लेंगे हिस्सा
अगर जसप्रीत बुमराह टेस्ट से लेते हैं संन्यास, तो ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं उन्हें टीम इंडिया में रिप्लेस
क्या कभी भानगढ़ से टूटेगा 350 साल पुराना खौफनाक श्राप ? वीडियो में जानिए किले के सबसे डरावने हिस्से की कहानी जहाँ से नहीं लौटा कोई
पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हरा वीर मल्लू' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन