Karun Nair: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया. इस सीरीज में भारतीय टीम को शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है तो वही रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी बाहर हुए तो वही कुछ का सपना पूरा हुआ है. श्रेयस ने टेस्ट से दूरी बनायी वही तो वही सरफराज खान को भी नहीं मौका मिला है. पंत चोट की वजह से बाहर है. वही बुमराह को इस सीरीज में मौका मिल गया है. कुछ खिलाड़ी के चयन ना करने पर सवाल उठे जिसके जवाब खुद अजित आगरकर ने Karun Nair पर साफ़ जवाब दिया है.
Karun Nair को महज एक सीरीज में मौका देकर अजित आगरकर ने किये बाहरवेस्टइंडीज के खिलाफ के भारतीय टीम में Karun Nair को नहीं चुना गया है. वही उनको केवल इंग्लैंड सीरीज में मौका दिया गया वह लम्बी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. अब महज एक सीरीज में मौका देकर बाहर करने पर चयनकर्ता अजित आगरकर ने बड़ा बयान दिया है. वह साफ़ कर दिए है वह उनसे और बेहतरीन पारी की उम्मीद कर रहे थे उन्होंने कहा कि,
“हमें करुण नायर से ज़्यादा की उम्मीद थी, सिर्फ़ एक पारी नहीं हो सकती. पडिक्कल ने बेहतरीन किया है ज़्यादा मौके दे सकते हैं. हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन हालात में यह मुमकिन नहीं है”
इंग्लैंड दौरे पर बनाये थे 25 के औसत से रनकरुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चार टेस्ट खेलने का मौका मिला था, मगर वो चार टेस्ट में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. चार मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 25.62 की औसत से 205 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इसलिए चयनकर्ता ने कहा हम एक पारी की बदौअलत मौका नहीं दे सकते है.
You may also like
BAN vs WI: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश की ODI और T20I सीरीज के शेड्यूल की घोषणा, 6 साल बाद होगा ऐसा
कांग्रेस ने हरियाणा में किया नेतृत्व परिवर्तन, राव नरेन्द्र सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष, हुड्डा विधायक दल के नेता
शेयर बाजार में दबाव के बीच ₹5 से कम के पेनी स्टॉक्स आज 18% तक चढ़े, 1 शेयर एक महीने में 168% बढ़ा
दिल्ली : साइबर ठगी के मामले में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, 100 से अधिक महिलाओं को बनाया निशाना
'अर्जुन रेड्डी' ने मुझे अभिनेत्री के रूप में नई पहचान दी: शालिनी पांडे