बिल्कुल अलग तरीके से शादी करना हर दुल्हन का सपना होता है जिसे उसका दूल्हा और शादी में शामिल होने वाला हर शख्स जिंदगी भर याद रखेगा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दुल्हन का सपना कुछ ऐसा ही था, लेकिन उसका सपना सपना ही रह गया। वह जिस तरह से चले गए उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
इस दुल्हन की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल जिस दिन लड़की की शादी होनी थी उसी दिन उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद घरवालों ने उसे दुल्हन की तरह विदा करने का फैसला किया।
शादी के दौरान दुल्हन की मौत अमरोहा में एक लड़की के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और 15 मार्च को उसकी बारात आने वाली थी. उस दिन लड़की अपने जीवन की जंग हार गई। मृतक युवती के ससुराल में खुशी-खुशी शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी दौरान उक्त युवती बीमार पड़ गई।
आखिरकार, भाग्य के लेखन को मिटाया नहीं जा सकता। यह मामला अमरोहा जिले के रुस्तमपुर खादर गांव में देखने को मिला. हाथों में मेहंदी लगी दुल्हन की मौत हो गई। मौत के बाद लाल रंग के जोड़े में दुल्हन को अंतिम विदाई दी गई। जिस घर में खुशी का माहौल था वह मातम में बदल गया। जिस घर में दुल्हन को डोली में विदा करना था, उसका खुलासा हो गया। लड़की के परिजनों ने उसे दुल्हन की तरह सजाया और अंतिम संस्कार किया।
अमरोहा के हसनपुर गांव निवासी किसान चांद किरण की 20 वर्षीय पुत्री कविता की 15 मार्च को शादी होनी थी. बरात के 5 दिन पहले बच्ची को बुखार आया था और जिस दिन बरात आने वाली थी, उसी दिन दुल्हन कविता ने अस्पताल में अंतिम सांस ली. कविता की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है. खुशी मातम में बदल गई।
You may also like
चीन क्यों नहीं चाहेगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो?
यूपी के सभी 75 जिलों में ई-रिक्शा पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब नहीं कर पाएंगे ये काम ˠ
देखिए ग्राहकों को कैसे चूना लगाते हैं फलवाले, आंखों के सामने ग्राहकों को ऐसे देते हैं धोखा ˠ
Prasad Lene Ke Niyam: क्यों हमेशा दाहिने हाथ से ही लेना चाहिए प्रसाद? जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व
स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह