भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की ड़िमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. हाल के दिनों में हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 VX2 की कीमतों में बड़ी कटौती की है. कंपनी ने एक नया बैटरी रेंटल मॉडल Battery as a Service (BaaS)पेश किया है, जिससे स्कूटर की शुरुआती कीमत में 15,000 रुपए की कमी की गई है. अब ये स्कूटर सिर्फ 44,490 रुपए(एक्स-शोरूम) में आती है, जो पहले 59,490 रुपए थी.
क्या है BaaS (Battery as a Service)?इस स्कीम के तहत ग्राहक स्कूटर की बैटरी को रेंट पर ले सकते हैं. यानी आपको बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं होती, बल्कि जितना चलाएंगे, उतना किराया देंगे. राइडर को हर किलोमीटर के हिसाब से शुल्क देना होता है. इस मॉडल का फायदा यह है कि शुरुआती लागत कम हो जाती है. आप अपने प्लान के हिसाब से इसे सलेक्ट कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन प्लान की कीमत कितनी है.
Vida VX2 Go वेरिएंट के BaaS प्लानYou may also like
इन कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकतˈ
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदेˈ
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी
प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: रहस्य और जांच
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय