धौलपुर में पत्नी की हत्या के आरोप में पति देवेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. गृहकलेश के चलते चाकू मारकर युवक ने पत्नी की हत्या कर दी थी
राजस्थान के धौलपुर में एक पति अपनी पत्नी की मौत के बाद खुश-खुश रहने लगा था. वह 10 दिन भी खुशी छिपा नहीं पाया. महिला के मायके वालों के आने से पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिस पर मायके वाले भड़क गए और उन्होंने हत्या की आशंका में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो 10 दिन के भीतर ही मृतक महिला के पति को थाने ले आई. उससे पूछताछ की गई, तो बोला कि उस दिन तो मेरी बीवी मुझसे बहुत झगड़ा कर रही थी. युवक ने उस दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए.
धौलपुर के मनियां थाना पुलिस ने 12 को महिला की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसी के पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चाकू मार कर महिला की हत्या की थी. थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि 12 को कासगंज गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने की जानकारी मिली थी. जिसके शव को ससुराल पक्ष ने जला दिया था. मामले में एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य भी जुटाए थे.
थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि महिला मंतेश की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पीहर पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिस मामले में हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति देवेंद्र उर्फ देवू गुर्जर निवासी कासगंज थाना मनियां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गृहकलेश के चलते अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसके शव का गुपचुप दाह संस्कार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को हिनौता कट के पास से गिरफ्तार किया गया. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि युवक को कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. युवक पड़ोसियों का कहना है कि उसका अपनी पत्नी से ठीक व्यवहार नहीं था. आए दिन किसी ने किसी बात पर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. बीते दिनों हुए विवाद के बाद महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद से युवक कुछ दिन घर रहने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत घरेलू हिंसा की धाराओं में केस दर्ज किया है.
You may also like
अमेरिकी टैरिफ से अरब देशों के गैर-तेल निर्यात को खतरा : संयुक्त राष्ट्र एजेंसी
Weather: यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट, दिल्ली को मिल सकती है गर्मी से राहत, राजस्थान में गर्म हवा बढ़ाएगी टेंशन
Name Astrology: पढ़ने में होशियार होते हैं इस नाम वाले बच्चे, करते हैं मां बाप का नाम रोशन ∘∘
शॉकिंग रिपोर्ट: इस खतरनाक सेक्स पोजीशन से संबंध बनाने वाली 99% महिलाओं में पाया जा रहा है कैंसर! डॉक्टर्स की चेतावनी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे ∘∘
गुनगुना पानी पीने के नुकसान: किन लोगों को करना चाहिए परहेज