राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने रेखा से एक बहुत ही दिलचस्प सवाल पूछा “आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?” यह सवाल हैरान करने वाला था क्योंकि रेखा की मांग में सिंदूर भरा रहता था और यह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है। रेखा ने इसका जवाब देते हुए कहा “मैं जिस शहर से आती हूं वहां मांग में सिंदूर भरना बहुत आम बात है… यह वहां एक फैशन है।”
‘आपको देखनी चाहिए इमरजेंसी…’ कंगना के इस अनुरोध पर प्रियंका ने दिया 2 टूक जवाब सुनकर भाजपाइयों के उड़ गए तोते
कैसा रहा रेखा का करियर?रेखा की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने नागिन (1976) मुकद्दर का सिकंदर (1978) मिस्टर नटवरलाल (1979) खूबसूरत (1980) उमराव जान (1981) और खून भरी मांग (1988) जैसी फिल्में की हैं। रेखा हमेशा यह मानती आईं हैं कि वे सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि एक कलाकार हैं। उनके लिए किसी भी भूमिका का महत्व है न कि केवल लीड रोल निभाने का।
सिमी ग्रेवाल के शो में शादी को लेकर किया बड़ा खुलासासिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा की थीं। जब उनसे पूछा गया कि भानुरेखा क्या बनना चाहती थी तो उन्होंने कहा था कि “मैं एक्टर बिल्कुल नहीं बनना चाहती थी। मैं शादी कर के केवल अपना घर बसाना चाहती थी।” रेखा ने यह भी स्वीकार किया था कि वे अपने दिल की बात कभी खुलेआम नहीं कह पाई। उनका कहना था कि वे खुद को हमेशा चैलेंज करती आईं और आज भी करती हैं जैसे कि हाल ही में आईफा अवार्ड 2024 में उनकी 24-25 मिनट तक की नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस।
You may also like
गोल्डमैन सैक्स के निवेश वाले इस IT स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी को TCS से मिले 4.2 मिलियन यूरो के इंटरनेशनल ऑर्डर
चुपचाप इस तरह से लोग करते हैं अपमान, इन संकेतों को देखते ही रिश्ते से बना लें दूरी!
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने` आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
Delhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास को ₹80000 तक सैलरी
Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच