Next Story
Newszop

सौतेले नाना से प्रेग्नेंट हुई 15 साल की नातिन, बेटी पैदा हुई तो… रोते बिलखते सौतेली मां को बताई दरिंदगी की कहानी

Send Push

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से दिल दहला देने वाली और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां सौतेले नाना ने नाबालिग नातिन से न सिर्फ हैवानियत की. बल्कि, जब नातिन ने प्रेग्नेंट होकर बच्चे को जन्म दिया को उस मासूम को भी किसी को गोद दे दिया. डर-डर कर नाबालिग ने सौतेली मां को नाना की करतूत बताई. पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नाबालिग लड़की के चाचा ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी. चाचा के मुताबिक- मेरे बड़े भाई की पहली बीवी उन्हें छोड़कर कहीं चली गई. भैया की एक बेटी थी. इसलिए उसके पालन-पोषण के लिए भैया ने दूसरी शादी की. तब नई भाभी की मां अचानक से बीमार हो गईं. उनकी देखभाल के लिए मेरी भतीजी को भेजा गया. वहां 70 साल के सौतेले नाना ने उसे डरा धमकाकर कई बार संबंध बनाए.

चाचा ने बताया- जब मेरी भतीजी प्रेग्नेंट हुई, तब भी उसे हमारे पास नहीं भेजा गया. इसलिए हमे पता ही नहीं चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. बाद में उसने बच्ची को जन्म दिया. तब आरोपी नाना ने उस बच्ची को किसी को गोद दे दिया. बाद में भतीजी जब घर लौटी तो उसने सौतेली मां को सारी बात बताई. तब हमें सारा माजरा पता चला. सौतेले नाना ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो उसे मार डालेगा.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज करके 70 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया. वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, नाबालिग का भी मेडिकल करवाया गया है. वहीं, परिवार सौतेले नाना की इस हरकत से हैरान है. अपनी ही नातिन से कोई कैसे इतनी हैवानियत कर सकता है, यही सवाल सबके मन है. परिवार की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा हो. वहीं, जहां नवजात को गोद दिया गया है, उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now