मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 18 साल के एक छात्र ने उत्कृष्ट विद्यालय की अतिथि शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. ये पूरा मामला जिले के कोतवाली वथाना क्षेत्र का बताया जा रहा. शिक्षिका करीब 25 प्रतिशत झुलस गई. उसका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. फिर उसको जबलपुर रेफर कर दिया गया.
जिस आरोपी छात्र ने शक्षिका को आग लगाई उसका नाम सूर्यांश कोचर है. वहीं शिक्षिका उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ाती है. वो उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने से शिक्षिका 25 फिसदी तक बुरी तरह झुलस गई. शिक्षिका का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया.
आरोपी छात्र गिरफ्तारपुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अभी वर्तमान में आरोपी सूर्यांश कोचर गांव कल्याणपुर के शासकीय स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. इससे पहले आरोपी सूर्यांश कोचर ने उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में पढ़ाई की थी. किन्हीं कारणों से विद्यालय के प्रिंसिपल ने उसको स्कूल से निकाल दिया था. बाद में सूर्यांश के परिजनों ने अपने ही गांव के शासकीय स्कूल में उसका दाखिला कर दिया था.
घटना के कारणों का पता नहीं चलाहालांकि अभी तक इस घटना का कोई खास कारण पता नहीं चला है. सिर्फ जानकारी इतनी मिली है कि आरोपी छात्र और शिक्षिका एक-दूसरे को जानते थे. बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसा ही एक मामला दो साल पहले सामने आया था. तब इंदौर में बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था. प्रिंसिपल की मौत हो गई थी.
-
(रिपोर्ट- शैलेश कौरव/नरसिंहपुर)You may also like
तालाब में युवक के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़, एनडीआरएफ बुलाने को लेकर सड़क जाम
दिल्ली की सीएम का 'हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश' करने वाला शख़्स हिरासत में, जन सुनवाई के दौरान हुई घटना
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज येˈ देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
श्रीमद्भगवद गीता में भक्ति के चार प्रकार: एक गहन अध्ययन
पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतरीन बचत योजना: टैक्स छूट सहित 2 लाख तक ब्याज पाएं