तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ दो अन्य महिला भी पकड़ी गई। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने एक 22 साल की लड़की को पहले जहर का इंजेक्शन दिया फिर उसे खाई में फेंक दिया।
पुलिस का कहना है कि मृतक महिला अब्दुल अबीज पर निकाह करने का दबाव डाल रही थी।
जानिए पूरा मामला
22 साल का अब्दुल अबीज पेरम्बलूर के एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष में है। उसका दो मुस्लिम लड़की से चक्कर चल रहा था। एक लड़की 22 साल की एस थाविया सुल्ताना थी, जो आईटी कंपनी में काम करती है। दूसरी 21 साल की आर मोनिशा है, जो सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग की स्टूडेंट है। दोनों पिछले कुछ सालों से अब्दुल के साथ रिलेशनशिप में थी।
ऑनलाइन हुआ था प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका अलबिया सलेम एक कोचिंग सेंटर में काम करती थी। वह हॉस्टल में रहती थी। अलबिया अब्दुल से ऑनलाइन मिली थी। इस दौरान अब्दुल ने उसके साथ शादी का वादा किया और कई बार संबंध बनाये। अलबिया ने अब्दुल से निकाह करने के लिए इस्लाम भी अपना लिया था। उसका नाम लोगानायागी था जो धर्म बदलने के बाद उसने अलबिया रख लिया। अब्दुल उधर सुल्ताना और मोनिशा से संबंध बनाने लगा था तो उसने अलबिया से दूर बनानी शुरू कर दी। बाद में इसे मारकर फेंक दिया।
You may also like
लगाते जाओ, लगाते जाओ... क्या 'मजाक' बन गई है अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ की जंग, अब कितना पड़ेगा फर्क?
बैंक पहुंचकर बोला शख्स मुझे अपने खाते का बैलेंस चेक करना है, जब चेक किया अकाउंट तो देखकर हर किसी के उड़ गए होश ◦◦ ◦◦◦
iPhone 17 Pro में होगा कैमरा का मेजर रीडिज़ाइन – मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया में मचेगा तहलका
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ◦◦ ◦◦◦
पंजाब में मेडिकल कॉलेजों के प्रोफेसरों की रिटायरमेंट उम्र 62 से बढ़ाकर 65 साल की गई