बेतवा नदी के किनारे एक प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है. लड़का और लड़की एक दूसरे के गले में हाथ डाले हुए थे. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. इसके साथ ही दोनों के पैरों में बोरी थी.
शव को सबसे पहले क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा. बच्चों ने शव देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. मौके पर सिगरेट पड़ी हुई मिलीं हैं. इसके साथ ही युवक और युवती की चप्पलें दोनों की तरफ साथ में एक साथ रखी हुई थी. पुलिस ने संभावना जताई कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है.
पहले पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान लोगों ने बताया कि यह नदी के आसपास के रहने वाले नहीं है. इसके बाद पुलिस ने दोनों की फोटो सर्कुलेट की. करीब दो घंटे बाद दोनों की पहचान की गई. सूचना के बाद दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे. दोनों के घर वालों ने बताया कि रविवार की शाम से बालकिशन और रिमझिम अपने घर से लापता थे. पुलिस ने पंचनामा भरते हुए दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
लड़की के भाई ने कहा कि मेरी बहन इंटर में पढ़ रही थी. हम दो भाई हैं. रिमझिम हमारी इकलौती बहन थी. मेरे पिता का इंतकाल हो चुका है. इसके अलावा हम कुछ नहीं बता सकते हैं. वहीं पोस्टमॉर्टम हाउस में बैठे बालकिशन के पिता काशीराम ने कहा कि मेरा बेटा पढ़ा लिखा नहीं था. वह एक होटल में वेटर था. बालकिशन की सगाई कस्बा जखौरा में एक लड़की के साथ हो चुकी है. सोमवार को उसकी गोद भराई के लिए हमें वहीं जाना था. हमारे मोहल्ले में भागवत कथा चल रही है. रविवार को खाना खाने के बाद करीब 3.00 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वो भागवत कथा सुनने जा रहा है. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा.
पिता काशीराम ने आगे बताया कि मेरी चार बेटियां और दो बेटे हैं. वह 6 संतानों में तीसरे नंबर का था. उससे बड़ी दो बहनों की शादी हो चुकी है. अब बालकिशन की शादी होनी थी. मेरा बेटा किसी चीज का सेवन नहीं करता था. गुटखा तक नहीं खाता, अब वहां सिगरेट कैसे मिली, यह हम नहीं जानते. काशीराम ने आगे कहा कि लड़की का घर हमारे घर से 100 मीटर की दूरी पर है. मैं नहीं जानता कि मेरा बेटा उससे बात करता था या उसे जानता था. वो लड़की कभी मेरे घर नहीं आई और न ही हमने दोनों को कभी एक साथ देखा. हम सिर्फ इतना जानते हैं कि जखौरा में जिस लड़की से हमारे बेटे की शादी तय हुई थी, वह लड़की मेरे बेटे को पसंद थी. उसने शादी के लिए हां भी कह दी थी. हम गोद भराई की तैयारी कर रहे थे. पूरा सामान लेकर आ गए थे.
घर वाले रिश्ते को नहीं करते कबूल इसलिए किया सुसाइड- पड़ोसी वहीं मंगलवार को बालकिशन और रिमझिम का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. डॉक्टरों की मानें तो दोनों के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. प्वाइजनिंग से दोनों की मौत की आशंका है. हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के चलते दोनों का बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है.
You may also like
फेम ˏ के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम
ग्रहों की उलट चाल से इन 4 राशि वालों पर मंडरा रहा है संकट, विदे राशिफल में जानिए आज किसे रहना होगा सतर्क और रक्षा उपाय ?
मात्र ˏ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
Delhi News: दिल्लीवालों को आज दफ्तर पहुंचने में होगी लेट! 8 अगस्त तक बंद रहेगा सरिता विहार फ्लाईओवर, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक अलर्ट
15 अगस्त को पटना वाले चढ़ जाएंगे मेट्रो पर, जानिए कहां तक पहुंच गया काम