नई दिल्ली। घर रिश्तेदारों से भरा था। महिलाएं मेहंदी लगवा रहीं थीं और पुरुष डीजे पर नाच रहे थे। इस शोर शराबे के बीच एक कलियुगी बाप ने अपने बेटे को अकेले में बुलाया और तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसे कुदाल से गोदकर मार डाला। चंद घंटे बाद जिस बेटे को घोड़ी चढ़ना था, उसकी लाश देखकर हर किसी का कलेजा फट पड़ा।
दिल दहलाने वाली यह वारदात दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में बुधवार रात हुई। मरने वाले युवक का नाम गौरव सिंघल है। वह जिम संचालक था। उसके पिता रंगलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन लोगों की अभी तलाश जारी है।
दो को भी हुआ था झगड़ा : पुलिस सूत्रों ने बताया भी पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद से रंगलाल काफी गुस्से में था। गौरव की शादी गुरुवार को थी। शादी से पहले घर में संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक आया और उसने गौरव को बताया कि उसके पिता उसे उनकी ही निर्माणधीन इमारत में बुला रहे हैं। गौरव अपने पिता के पास चला गया। पिता ने अपने तीन साथियों के साथ कुदाल से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खींचकर दूसरे कमरे में डाल दिया और सभी मौके से फरार हो गए। रिश्तेदारों को जब गौरव नहीं मिला तो उसकी तलाश शुरू की गई। देर रात जब परिजन निर्माणधीन इमारत में पहुंचे तो वहां गौरव का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
एक-दूसरे से बात नहीं करते थे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों बाप-बेटे के बीच करीब 7 साल से विवाद था। 29 वर्षीय गौरव ने पिता रंगलाल को कई साल पहले लोगों के सामने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद थी।
सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जहां युवक की लाश मिली, वहां से पहले तीन लोग निकल रहे हैं। उनके बाद रंगलाल भी हाथ में बैग लिए जा रहा है। आरोपी घर में रखे रुपये बैग में भरकर ले गया था।
ऐसा काम करूंगा, सब पहचानेंगे
सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पहले ही अपने जानकारों से बात करते हुए रंगलाल ने कहा था कि गांव में लोग मुझे ज्यादा नहीं जानते, लेकिन जल्दी ही ऐसा काम करूंगा जिससे पूरा गांव ही मुझे पहचान जाएगा।
एक कॉल से पकड़ा गया : परिजनों और पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक का पिता फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी जयपुर पहुंच गया। यहां से उसने एक ऑटो चालक का फोन लेकर बेटे की मौत की पुष्टि की। पड़ोसी ने उस नंबर पर फिर कॉल किया और ऑटो वाले को बताया कि यह व्यक्ति अपने बेटे को मारकर फरार हुआ है। ऑटो वाले ने इसकी सूचना जयपुर पुलिस को दी तो पुलिसकर्मी ने उसे दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को पकड़ने की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस जयपुर पहुंच चुकी है।
You may also like
डीआरसी की राजधानी में भारी बारिश से 70 से अधिक लोगों की मौत
हीटवेव अलर्ट: राजस्थान में फिर लौटी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Box Office: 'सिकंदर' ने 16वें दिन काट दिया गदर तो 'जाट' की सोमवार को हुई हालत पतली, सलमान की आंधी में चकराए सनी
Start a Profitable Business with Amul: Low Investment, High Returns Opportunity
हर गाँठ कैंसर नही होती लेकिन कुछ गाँठ कैंसर है, ऐसे गलाएँ