आम तौर पर खाने पीने की चीजों को अगले दिन तक सुरक्षित रखने के लिए हम फ्रिज का इस्तेमाल करते है. जैसे यदि पहले दिन खाना बच जाए तो उसे अगले दिन तक ताजा और ठंडा रखने के लिए हम उसे फ्रिज में रख देते है. इसी तरह गुंथे हुए आटे को अगले दिन इस्तेमाल करने के लिए भी हम उसे फ्रिज में रख देते है. बरहलाल इससे आपका समय तो जरूर बच जाता है, पर साथ ही इससे आपके घर में भूत प्रेतों को आने का निमंत्रण भी मिल जाता है.
जी हां ये सब सुन कर आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा, पर ये सच है. दरअसल फ्रिज में गूँथ कर रखा हुआ आटा उस पिंड के समान होता है, जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते है. गौरतलब है, कि यदि आपको गुंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की आदत पड़ जाए तो वो भूत इस पिंड का भक्षण करने के लिए आपके घर में प्रवेश करना शुरू कर देते है, जो मृत्यु के बाद पिंड पाने से वंचित रह जाते है.
बता दे कि इस तरह से भूत प्रेत फ्रिज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने की कोशिश करते है. इसके इलावा आपके लिए ये भी जान लेना जरुरी है, कि जिन घरो में ये आदत होती है, वहां किसी न किसी तरह के रोग, शोक, क्रोध और आलस्य का प्रवेश रहता ही है.
इसके साथ ही शास्त्रों में भी ये कहा गया है, कि बासी भोजन भूत के समान होता है. ऐसे में इस भोजन को ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है.
You may also like
जब जेल जाने पर क्लर्क की नौकरी चली जाती है तो फिर पीएम की कुर्सी क्यों बचनी चाहिए: PM Modi
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमालˈˈ वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
मेक इन इंडिया बूस्टर : इजमोमाइक्रो ने नेक्स्ट-जेन सेमीकंडक्टर तकनीक की विकसित, शेयरों में उछाल
2025 का बड़ा मुकाबला! Infinix Zero 40 vs Zero Ultra, जानें कौन है आपके लिए बेहतर स्मार्टफोन?
Rajasthan: शादी के बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, भाई ने रिश्तेदार से लिया ऐसा बदला की नहीं रहा अब मुंह दिखाने के....