बांका: बिहार के बांका जिले की रहने वाली एक महिला ने अपना घर, पति और बच्चों को ठुकरा कर अपने भांजे के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली. हैरानी की बात ये है कि उसने खुद अपने पति को मोबाइल पर अपनी शादी की तस्वीर भेजी. साथ ही कुछ ऐसा लिखा जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
मामला बिहार के बांका जिले अमरपुर के एक गांव का है, यहां की रहने वाले शिवम कुमार की शादी 2014 में पूनम कुमारी से हुई थी. दोनों के इस रिश्ते से दो बेटे हुए. कुछ साल तक सब कुछ ठीक चला, मगर कुछ वक्त के बाद पति काम में उलझता गया और पत्नी उससे दूर होने लगी. हालांकि इसके पीछे एक खास कारण भी था.
वजह थी शिवम कुमार के घर में एक नए मेहमान की एंट्री, नाम है अंकित कुमार. दरअसल, वह पूनम का दूर का भांजा था. शिवम कुमार को उसके घर आने पर कभी कोई ऐतराज नहीं हुआ. लेकिन किसे पता था कि यह रिश्तेदारी उसके सारे अरमान तोड़ देगी.
भांजे से हो गया प्यार
घर में अंकित का आना-जाना बढ़ता गया और धीरे-धीरे अंकित और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर एक दिन ऐसा आया जब पूनम अपने दोनों बेटों को लेकर अचानक घर से चली गई. शिवम को कुछ समझ नहीं आया. उसने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, दोस्तों से पूछताछ की. सब जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शिवम इस बात से खासा परेशान था. फिर अचानक सोमवार की रात उसके पास एक मैसेज आया.
मैंने अब अंकित से शादी कर ली है
पूनम ने उसे फोन पर एक फोटो भेजा, जिसमें वह अंकित के साथ एक मंदिर में शादी करती नजर आ रही थी. साथ में लिखा था- ‘मैंने अब अंकित से शादी कर ली है.’ यह सब देख शिवम के होश उड़ गए. उसे सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों की थी. उसने फौरन अमरपुर थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की. उन्होंने पुलिस को बताया, ‘मेरे बच्चों का क्या कसूर है? ना जाने उन्हें कैसा रखा जा रहा होगा.’
मामले की जांच जारी
अमरपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि शिवम कुमार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही मामले की जांच भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
You may also like

एआईआईबी ने हांगकांग में एक कार्यालय स्थापित करने की योजना की घोषणा की

आईपीपीबी ने ईपीएफओ के साथ की साझेदारी, पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही मिलेगी अब डीएलसी सर्विस

रिश्तों में दरार: मुजफ्फरनगर में सिपाही की लिव इन पार्टनर पुलिस के साथ पहुंची, मेरठ-अमरोहा का मामला जानिए

बिहार की जनता ने तय कर लिया है, नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे : केसी त्यागी

आतंकवादी नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसे गलत समझा गया… गोरखपुर में बोलीं ममता कुलकर्णी; मचा बवाल




