कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. अभी हाल ही में यूपी के बांदा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सांप ने एक किसान को काट लिया था, बदले में किसान ने भी सांप को काट लिया. इतना ही नहीं, सांप को काट कर दांत से ही कच्चा चबाने लगा. जब ये ख़बर घरवालों को पता चली तो आनन-फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, किसान ख़तरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, 55 साल के मातबदल यादव किसान है. वो अपने गांव स्योहट गांव में खेती करते हैं. वह अपने घर में चारपाई पर आराम से लेटे हुए थे, तभी एक सांप ने उनके हाथ में काट लिया. जिससे मातबल यादव को बहुत तेज़ गुस्सा आया. सांप से नाराज़ होकर उन्होंने सांप को हाथ से पकड़ा और काटकर खा गए. जब ये मामला घरवालों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाई.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस ख़बर को शेयर भी कर रहे हैं. देखा जाए तो सांप बहुत ही ख़तरनाक होता है. कोई भी इंसान सांप के बिल्कुल नज़दीक नहीं जाना चाहता है, ऐसे में मातलब यादव ने गज़ब का कारनामा कर दिखाया है.
You may also like
ग़ज़ा पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत का जवाब, तरीक़े पर उठे सवाल
शब्बीर अहमद बोले- 'राम सिया राम' को नहीं मिली सही तारीफ, सलमान खान हैं मेरे गॉडफादर!
Constipation Causes : पेट साफ न होने के पीछे छुपे रहस्य, जिन्हें ज्यादातर लोग नजरअंदाज करते हैं
ईशा मालवीय ने सैयारा फिल्म में कास्टिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Naseem Shah का रिवर्स स्विंग यॉर्कर देखा क्या? Roston Chase के उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO